ETV Bharat / state

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सरकार को लिखा पत्र, व्यवसायियों को रियायत देने की अपील - बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का सरकार को पत्र

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बिहार सरकार को पत्र लिखकर व्यवसायियों के समस्या के समाधान के लिए सुझाव दिया है. उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है.

patna
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सरकार को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:12 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिस कारण कई बार राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से राज्य के औद्योगिक संगठन और व्यवसाय काफी प्रभावित हुए हैं. हालांकि बीच में सरकार ने कुछ रियायत दी गई थी. जिसमें कुछ चीजें शुरू हुई थी. लेकिन उद्योग पटरी पर नहीं लौटी.


बिहार सरकार को लिखा पत्र
अभी एक तरफ कोरोना वायरस तो, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ से लोग परेशान हैं. क्योंकि आमदनी हो नहीं रही और खर्च दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बिहार में जो हालात हैं, उन्हें देखकर लगता है कि लॉकडाउन और आगे भी बढ़ सकता है. इसी को देखते हुए हमने बिहार सरकार को पत्र लिखा है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग
पत्र के माध्यम से हमने बिहार सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार विभिन्न प्रकार के वैधानिक फार्म, रिटर्न, लाइसेंस के नवीकरण के लिए निर्धारित तिथि को 6 महीने आगे बढ़ाएं. जिससे व्यवसायिक और उद्योग जगत के लोगों पर फिलहाल आर्थिक बोझ अधिक ना आए. कोरोना काल में सभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इसलिए सरकार इन सुझाव पर विचार करें और जल्द ही उचित निर्णय लें.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिस कारण कई बार राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से राज्य के औद्योगिक संगठन और व्यवसाय काफी प्रभावित हुए हैं. हालांकि बीच में सरकार ने कुछ रियायत दी गई थी. जिसमें कुछ चीजें शुरू हुई थी. लेकिन उद्योग पटरी पर नहीं लौटी.


बिहार सरकार को लिखा पत्र
अभी एक तरफ कोरोना वायरस तो, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ से लोग परेशान हैं. क्योंकि आमदनी हो नहीं रही और खर्च दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बिहार में जो हालात हैं, उन्हें देखकर लगता है कि लॉकडाउन और आगे भी बढ़ सकता है. इसी को देखते हुए हमने बिहार सरकार को पत्र लिखा है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग
पत्र के माध्यम से हमने बिहार सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार विभिन्न प्रकार के वैधानिक फार्म, रिटर्न, लाइसेंस के नवीकरण के लिए निर्धारित तिथि को 6 महीने आगे बढ़ाएं. जिससे व्यवसायिक और उद्योग जगत के लोगों पर फिलहाल आर्थिक बोझ अधिक ना आए. कोरोना काल में सभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इसलिए सरकार इन सुझाव पर विचार करें और जल्द ही उचित निर्णय लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.