पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की मांग की है. इसके साथ ही तिथि तारीख जो 31 अक्टूबर तक है उसे 3 महीने यानी कि 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाने की मांग की है.
कोरोना महामारी के कारण विकट परिस्थिति उत्पन्न
बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके कारण बिहार राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयकर की धारा 44( ए. बी) के तहत टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तिथि बढ़ाने को लेकर पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है.
सरकार को इस मुद्दे पर देना चाहिए ध्यान
राज्य के कई ऐसे उद्यमी हैं जो इस वक्त टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने में असमर्थ हैं. इसके वजह से सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और सभी की सुविधा का ख्याल रखते हुए तिथि को 3 महीने आगे बढ़ाना चाहिए.