पटना: राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि ऋतुराज वसंत के आगमन की मधुर बेला में मां सरस्वती के पूजन अर्चन वंदन से समाज में विद्या, बुद्धि, विवेक, विज्ञान, कला, सदाचार, शांति एवं सद्भावना का विकास होता है. देश के साथ प्रांत समग्र समृद्धि और सुसंस्कृति के पथ पर सतत आगे बढ़ता है. राज्यपाल ने प्रदेश वासियों से बसंत पंचमी पर्व को भाईचारा और उल्लास के साथ मनाया जाने का अनुरोध भी किया है.
यह भी पढ़ें - Basant Panchami 2021: शुभ संयोग में करें देवी सरस्वती की पूजा, बरसेगी कृपा
'ज्ञान का प्रकाश बिहार में तेजी से फैलेगा'
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंत पंचमी और ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा आराधना करते हैं. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि बिहार में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैलेगा और बिहार अपने पुराने गौरवशाली इतिहास को प्राप्त करने में सफल होगा. मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे परस्पर सौहार्द के साथ बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पर्व को मनाए. साथ ही यह उम्मीद भी जताई कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द का अनुपम उपहार देगा और प्रदेश में ज्ञान का स्वर्णिम प्रकाश अधिकाधिक विस्तारित होगा.
यह भी पढ़ें - सर्व सिद्धिदायी अबूझ योग से बेहद खास है बसंत पंचमी
सरस्वती पूजा का आयोजन
राजधानी पटना में कई जगह मां सरस्वती के पूजा का आयोजन किया गया है. विधानसभा से लेकर कई पूर्व मंत्रियों के आवास पर भी मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गई है. हालांकि, कोरोना के कारण इस बार शिक्षण संस्थानों में बड़े पैमाने पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना नहीं की जा रही है लेकिन इसके बावजूद छात्र-छात्राओं में पूजा को लेकर उल्लास में कहीं कमी नहीं दिख रही है.