पटनाः पर्यटन सीजन की शुरुआत होने वाली है. इसको लेकर राज्य वन और पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में पर्यटन सीजन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. बता दें कि बिहार सरकार पर्यटन विभाग के सहयोग से जल्द ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के लिए दो दिवसीय किफायती पैकेज की घोषणा करने वाली है.
पर्यटकों से टाइगर रिजर्व आने की अपील
किफायती पैकेज तहत पर्यटक रिजर्व में भ्रमण करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस सीजन टाइगर रिजर्व पर्यटन सुविधाओं और सुसज्जित आवासीय व्यवस्था के साथ पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. पर्यटन सीजन की औपचारिक शुरुआत 7 या 8 दिसंबर को होगी. इसके साथ ही उन्होंने इस मौसम में पर्यटकों से टाइगर रिजर्व आने और रिजर्व का लुफ्त उठाने को कहा.
रिजर्व में पर्यटकों के लिए प्रतिदिन शाम में 45 मिनट का स्थानीय लोक कला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात में वन्य जीवन पर बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. पटना के इको पार्क की तर्ज पर वाल्मीकि नगर में इको पार्क भी विकसित किया गया है. इसमें बच्चों के लिए खेलकूद की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, मरीन ड्राइव की तरह गंडक किनारे पथवे के साथ ऋषिकेश लक्ष्मण झूला की तरह 200 मीटर लंबा झूला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.