ETV Bharat / state

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के लिए किफायती पैकेज की घोषणा करेगी सरकार - सुशील कुमार मोदी

रिजर्व में पर्यटकों के लिए प्रतिदिन शाम में 45 मिनट का स्थानीय लोक कला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात में वन्य जीवन पर बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. पटना के इको पार्क की तर्ज पर वाल्मीकि नगर में इको पार्क भी विकसित किया गया है.

Valmiki tiger reserve
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 11:18 PM IST

पटनाः पर्यटन सीजन की शुरुआत होने वाली है. इसको लेकर राज्य वन और पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में पर्यटन सीजन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. बता दें कि बिहार सरकार पर्यटन विभाग के सहयोग से जल्द ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के लिए दो दिवसीय किफायती पैकेज की घोषणा करने वाली है.

पर्यटकों से टाइगर रिजर्व आने की अपील
किफायती पैकेज तहत पर्यटक रिजर्व में भ्रमण करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस सीजन टाइगर रिजर्व पर्यटन सुविधाओं और सुसज्जित आवासीय व्यवस्था के साथ पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. पर्यटन सीजन की औपचारिक शुरुआत 7 या 8 दिसंबर को होगी. इसके साथ ही उन्होंने इस मौसम में पर्यटकों से टाइगर रिजर्व आने और रिजर्व का लुफ्त उठाने को कहा.

Valmiki tiger reserve
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का एक दृश्य
ठहरने का उत्तम व्यवस्था
इस समय रिजर्व में बाघों की संख्या 30 जबकि शावकों की संख्या 10 है. रिजर्व में पर्यटकों के ठहरने लिए वाल्मीकि बिहार जंगल कैंप, टेंट हाउस और ट्री हट की बेहतरीन व्यवस्था की गई है. इसमें कुल 26 सुसज्जित कमरे हैं, जिसमें 52 पर्यटक रुक सकते हैं. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 1 महीने में 8000 पर्यटकों ने वीटीआर का भ्रमण किया है.


मनोरंजन की व्यवस्था
रिजर्व में पर्यटकों के लिए प्रतिदिन शाम में 45 मिनट का स्थानीय लोक कला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात में वन्य जीवन पर बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. पटना के इको पार्क की तर्ज पर वाल्मीकि नगर में इको पार्क भी विकसित किया गया है. इसमें बच्चों के लिए खेलकूद की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, मरीन ड्राइव की तरह गंडक किनारे पथवे के साथ ऋषिकेश लक्ष्मण झूला की तरह 200 मीटर लंबा झूला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

पटनाः पर्यटन सीजन की शुरुआत होने वाली है. इसको लेकर राज्य वन और पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में पर्यटन सीजन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. बता दें कि बिहार सरकार पर्यटन विभाग के सहयोग से जल्द ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के लिए दो दिवसीय किफायती पैकेज की घोषणा करने वाली है.

पर्यटकों से टाइगर रिजर्व आने की अपील
किफायती पैकेज तहत पर्यटक रिजर्व में भ्रमण करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस सीजन टाइगर रिजर्व पर्यटन सुविधाओं और सुसज्जित आवासीय व्यवस्था के साथ पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. पर्यटन सीजन की औपचारिक शुरुआत 7 या 8 दिसंबर को होगी. इसके साथ ही उन्होंने इस मौसम में पर्यटकों से टाइगर रिजर्व आने और रिजर्व का लुफ्त उठाने को कहा.

Valmiki tiger reserve
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का एक दृश्य
ठहरने का उत्तम व्यवस्था
इस समय रिजर्व में बाघों की संख्या 30 जबकि शावकों की संख्या 10 है. रिजर्व में पर्यटकों के ठहरने लिए वाल्मीकि बिहार जंगल कैंप, टेंट हाउस और ट्री हट की बेहतरीन व्यवस्था की गई है. इसमें कुल 26 सुसज्जित कमरे हैं, जिसमें 52 पर्यटक रुक सकते हैं. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 1 महीने में 8000 पर्यटकों ने वीटीआर का भ्रमण किया है.


मनोरंजन की व्यवस्था
रिजर्व में पर्यटकों के लिए प्रतिदिन शाम में 45 मिनट का स्थानीय लोक कला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात में वन्य जीवन पर बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. पटना के इको पार्क की तर्ज पर वाल्मीकि नगर में इको पार्क भी विकसित किया गया है. इसमें बच्चों के लिए खेलकूद की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, मरीन ड्राइव की तरह गंडक किनारे पथवे के साथ ऋषिकेश लक्ष्मण झूला की तरह 200 मीटर लंबा झूला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
Intro:बिहार के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में पर्यटक सीजन शुरू हो रहा है। इस मौके पर पर्यटन विभाग के सहयोग से बिहार सरकार जल्द ही पटना से वाल्मीकि नगर के लिए दो दिवसीय किफायती पैकेज की घोषणा करने वाली है जिसके तहत पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।


Body:बिहार के उपमुख्यमंत्री शाह पर्यावरण एवं वन मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि वर्तमान पर्यटन सीजन में अनेक सुविधाओं से सुसज्जित आवासीय व्यवस्था के साथ वाल्मीकि नगर स्थित टाइगर रिजर्व पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।
सात-आठ दिसंबर को इस पर्यटन सीजन की औपचारिक शुरुआत होगी उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वे इस मौसम में वाल्मीकि नगर जरूर जाएं और टाइगर रिजर्व का आनंद लें वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में फिलहाल बाघों की संख्या 1:30 तक पहुंच गई है जबकि शावकों की संख्या 10 हो गई है पर्यावरण एवं वन मंत्री ने कहा की वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वाल्मीकि बिहार जंगल कैंप टेंट हाउस और ट्री हट के 26 सुसज्जित कमरों में 52 पर्यटकों के ठहरने और कैंटीन की बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध है पर्यटकों के लिए प्रतिदिन शाम में 45 मिनट का स्थानीय लोक कला पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात में वन्य जीवन पर फिल्म का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। पटना के इको पार्क की तर्ज पर वाल्मीकि नगर में एक इको पार्क विकसित किया गया है जिसमें बच्चों की खेलकूद की भी व्यवस्था है। मरीन ड्राइव की तरह गंडक किनारे किलोमीटर लंबा पाथवे के साथ ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला की तरह 200 मीटर लंबा झूला वीटीआर में आकर्षण का केंद्र है। पर्यटन सीजन की शुरुआत को लेकर उप मुख्यमंत्री ने आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और पर्यटन सीजन की शुरुआत को लेकर दिशा निर्देश दिए।
पटना से बाल्मीकि नगर के लिए सरकार बहुत जल्द पर्यटन विभाग के सहयोग से दो दिवसीय किफायती पैकेज शुरू करने की घोषणा करने वाली है जिसके तहत पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग कराकर वीटीआर घूम सकेंगे उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 1 महीने में 8000 पर्यटकों ने वीटीआर का भ्रमण किया है।


Conclusion:
Last Updated : Dec 4, 2019, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.