ETV Bharat / state

Vijay Sinha: 'नीतीश सरकार ने कुर्सी के लिए शासन को अराजकता का शिकार बना दिया.. आज मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जाएंगे हम' - Bihar Politics

मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या और बेगूसराय में दलित महिला को निर्वस्त्र करने का मामला गरमाता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे बिहार सरकार की नाकामी करार दिया है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि ये सरकार पूरी तरह से सत्ता और कुर्सी के लिए शासन को अराजकता का शिकार बना दिया है.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 1:31 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में तीन लोगों की हत्या को नरसंहार करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज वह मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. जहां पीड़ित परिवार से मिलेंगे और घटना की पूरी जानकारी लेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में जिस तरह से एक बेटी की अस्मत लूटी गई है और जिस तरह से पुलिसिया कार्रवाई हुई है, उससे हम लोग पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. लिहाजा बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल वहां भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या, बचाने आए 2 बॉडीगार्ड को भी भूना

"मुजफ्फरपुर में नरसंहार हुआ है. वहीं बेगूसराय में एक दलित महिला को निर्वस्त्र करने का खेल हुआ है. मैं दोनों जगह जा रहा हूं. सरकार मौन क्यों है, उसे जवाब देना चाहिए. ये सरकार पूरी तरह से सत्ता और कुर्सी के लिए शासन को अराजकता का शिकार बना दिया है. बिहार रोज जल रहा है, अघोषित आपातकाल लगा हुआ है. भ्रष्टाचारी लोगों के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

मणिपुर हिंसा पर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष?: वहीं, जब उनसे मणिपुर हिंसा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मणिपुर की जो घटना हुई, उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई है. सरकार की ओर से वहां कड़े कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन बिहार में क्या हो रहा है? दिनदहाड़े बच्चियों की अस्मत लूटी जा रही है. हत्याएं हो रही है लेकिन नीतीश कुमार चुप हैं. लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए लेकिन क्या कभी भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसे जगहों का दौरा किया है, जहां बड़ी घटनाएं हुई हों.

भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा: विजय सिन्हा ने साफ-साफ कहा कि बिहार में जब विपक्ष आवाज उठाता है तो उन पर लाठियां चलाई जाती है. लाठी चार्ज में जो हमारे कार्यकर्ता शहीद होते हैं, उसको लेकर गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट बना दी जाती है और उसे स्वाभाविक मौत बना दिया जाता है. हम तो बार-बार कह रहे हैं कि हाईकोर्ट के सीटिंग जज से इसकी जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि आज बिहार में अघोषित अपातकाल जैसी स्थिति है. सोशल मीडिया पर एक तरह से बैन लगा दिया गया है. इसके बावजूद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में तीन लोगों की हत्या को नरसंहार करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज वह मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. जहां पीड़ित परिवार से मिलेंगे और घटना की पूरी जानकारी लेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में जिस तरह से एक बेटी की अस्मत लूटी गई है और जिस तरह से पुलिसिया कार्रवाई हुई है, उससे हम लोग पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. लिहाजा बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल वहां भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या, बचाने आए 2 बॉडीगार्ड को भी भूना

"मुजफ्फरपुर में नरसंहार हुआ है. वहीं बेगूसराय में एक दलित महिला को निर्वस्त्र करने का खेल हुआ है. मैं दोनों जगह जा रहा हूं. सरकार मौन क्यों है, उसे जवाब देना चाहिए. ये सरकार पूरी तरह से सत्ता और कुर्सी के लिए शासन को अराजकता का शिकार बना दिया है. बिहार रोज जल रहा है, अघोषित आपातकाल लगा हुआ है. भ्रष्टाचारी लोगों के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

मणिपुर हिंसा पर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष?: वहीं, जब उनसे मणिपुर हिंसा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मणिपुर की जो घटना हुई, उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई है. सरकार की ओर से वहां कड़े कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन बिहार में क्या हो रहा है? दिनदहाड़े बच्चियों की अस्मत लूटी जा रही है. हत्याएं हो रही है लेकिन नीतीश कुमार चुप हैं. लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए लेकिन क्या कभी भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसे जगहों का दौरा किया है, जहां बड़ी घटनाएं हुई हों.

भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा: विजय सिन्हा ने साफ-साफ कहा कि बिहार में जब विपक्ष आवाज उठाता है तो उन पर लाठियां चलाई जाती है. लाठी चार्ज में जो हमारे कार्यकर्ता शहीद होते हैं, उसको लेकर गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट बना दी जाती है और उसे स्वाभाविक मौत बना दिया जाता है. हम तो बार-बार कह रहे हैं कि हाईकोर्ट के सीटिंग जज से इसकी जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि आज बिहार में अघोषित अपातकाल जैसी स्थिति है. सोशल मीडिया पर एक तरह से बैन लगा दिया गया है. इसके बावजूद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.