ETV Bharat / state

खुशखबरी: कॉलेज स्टाफ के लिए सरकार ने जारी की वेतन और पेंशन की राशि - बिहार सरकार शिक्षक वेतन जारी

बिहार सरकार ने कॉलेज स्टाफ के लिए वेतन और पेंशन की राशि जारी कर दी है. बता दें कि फरवरी के बाद से शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतन नहीं मिला है.

patna
patna
author img

By

Published : May 6, 2021, 9:33 PM IST

Updated : May 7, 2021, 9:00 AM IST

पटना: शिक्षा विभाग ने बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन और पेंशन की राशि जारी कर दी है. सरकार ने वेतन और पेंशन मद में 821 करोड़ 2 लाख 56 हजार 531 रुपये जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें- रोजगार सृजन और कम्युनिटी किचन को लेकर CM की समीक्षा बैठक, कहा- जो काम मांगेगा उसे रोजगार देंगे

वित्त विभाग ने जारी की राशि
बिहार के विश्वविद्यालयों के लिए वेतन और पेंशन की वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राशि वित्त विभाग जारी कर दी. पूर्णिया विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के बकाया मानदेय के भुगतान के लिए भी राशि जारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने जब वेतन और पेंशन के लिए राशि जारी कर दी है तो, उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक सभी शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के बैंक खाते में वेतन और पेंशन की राशि पहुंच जाएगी.

इसे भी पढ़ें : भागलपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने लगाई फटकार

परेशान थे रिटायर कर्मी
बता दें कि कॉलेजों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतन और पेंशन फरवरी के बाद से नहीं मिला है. कोविड काल में बिना वेतन और पेंशन के शिक्षक और अन्य रिटायर कर्मी बेहद परेशान थे. लॉकडाउन की वजह से इनकी चिंता और बढ़ गई थी. लेकिन अब राशि जारी होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है.

इन विश्वविद्यालयों के लिए जारी की गई राशि

पटना विश्वविद्यालय5,65,97,856 रुपए
मगध विश्वविद्यालय119,21,28,568 रुपए
बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर128,81,44,475 रुपए
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा62,53,90,844 रुपए
जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा57,84,81,734 रुपए
बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा60,52,60,653 रुपए
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर77,60,96,099 रुपए
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा124,56,18,518 रुपए
केएसडीएस विश्वविद्यालय, दरभंगा21,24,88,014 रुपए
मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय69,91,008 रुपए
पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय, पटना72,18,33,487 रुपए
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया22,73,89,933 रुपए
मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर16,44,55,142 रुपए

पटना: शिक्षा विभाग ने बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन और पेंशन की राशि जारी कर दी है. सरकार ने वेतन और पेंशन मद में 821 करोड़ 2 लाख 56 हजार 531 रुपये जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें- रोजगार सृजन और कम्युनिटी किचन को लेकर CM की समीक्षा बैठक, कहा- जो काम मांगेगा उसे रोजगार देंगे

वित्त विभाग ने जारी की राशि
बिहार के विश्वविद्यालयों के लिए वेतन और पेंशन की वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राशि वित्त विभाग जारी कर दी. पूर्णिया विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के बकाया मानदेय के भुगतान के लिए भी राशि जारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने जब वेतन और पेंशन के लिए राशि जारी कर दी है तो, उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक सभी शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के बैंक खाते में वेतन और पेंशन की राशि पहुंच जाएगी.

इसे भी पढ़ें : भागलपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने लगाई फटकार

परेशान थे रिटायर कर्मी
बता दें कि कॉलेजों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतन और पेंशन फरवरी के बाद से नहीं मिला है. कोविड काल में बिना वेतन और पेंशन के शिक्षक और अन्य रिटायर कर्मी बेहद परेशान थे. लॉकडाउन की वजह से इनकी चिंता और बढ़ गई थी. लेकिन अब राशि जारी होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है.

इन विश्वविद्यालयों के लिए जारी की गई राशि

पटना विश्वविद्यालय5,65,97,856 रुपए
मगध विश्वविद्यालय119,21,28,568 रुपए
बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर128,81,44,475 रुपए
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा62,53,90,844 रुपए
जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा57,84,81,734 रुपए
बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा60,52,60,653 रुपए
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर77,60,96,099 रुपए
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा124,56,18,518 रुपए
केएसडीएस विश्वविद्यालय, दरभंगा21,24,88,014 रुपए
मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय69,91,008 रुपए
पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय, पटना72,18,33,487 रुपए
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया22,73,89,933 रुपए
मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर16,44,55,142 रुपए
Last Updated : May 7, 2021, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.