पटना: देश और राज्य में बदलते जलवायु परिवर्तन से परेशान बिहार सरकार ने एक अनोखी पहल की है. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य भर में जल, जीवन और हरियाली अभियान शुरू किया है. इस अभियान की शुरूआत विधिवत रूप से पटना के फुलवारीशरीफ में की गई. यहां आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अभियान का उद्घाटन उद्योग मंत्री श्याम रजक ने किया. वहीं, कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार भी मौजूद रहे.
अभियान के उद्घाटन समारोह में फुलवारीशरीफ अनुमंडल के तमाम अधिकारी और पदाधिकारी सहित जीविका की हजारों महिलाएं भी शामिल हुईं. इस दौरान जीविका सेविकाओं ने जल, जीवन, हरियाली थीम पर भव्य रंगोली बनाई. वहीं, मंत्री श्याम रजक, नीरज कुमार और मंच में मौजूद अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस कार्यक्रम में आये हजारो लोगों को खुद मंत्री श्याम रजक ने जल संचयन और पेड़ लगाने की शपथ दिलायी.
'जरूर लगाएं एक पेड़'
लोगों ने भी खड़े होकर जलवायु परिवर्तन से बचाव को लेकर शपथ ली. फुलवारीशरीफ हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित जल, जीवन और हरियाली अभियान के दौरान मंत्री श्याम रजक ने स्कूल प्रांगण में पेड़ लागकर लोगों को संदेश भी दिया. इस मौके पर स्कूल परिसर में दर्जनों पेड़ लगाए गए.
कार्यक्रम के दौरान आये अतिथियों ने लोगों से अपील की है कि जल जीवन हरियाली सिर्फ एक नाम नहीं है. यह जलवायु परिवर्तन से उभरे संकट से बचने का उपाय भी है. इसलिए सभी लोग इस अभियान का अनुसरण कर जल संचयन तो करे हीं. साथ ही अपने राज्य को हरा भरा रखने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं.
क्या बोले मंत्री श्याम रजक
इस मौके पर मंत्री श्याम रजक ने बताया कि ये अभियान नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसकी शुरूआत फुलवारीशरीफ से हो गई है.
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और जल संकट आज के समय में एक ऐसी समस्या हो गई है, जिससे मानव के साथ-साथ पशु-पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में हर किसी को इस अभियान से जुड़ना चाहिए. ये अभियान लोगों को जल संकट से बचाएगा. साथ ही पेड़-पौधे काटने की वजह से जो जलवायु परिवर्तन हो रहा है, वो पेड़ लगाने से ही ठीक होगा.
रोल मॉडल है ये अभियान- नीरज कुमार
सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि शराबबंदी में मानव श्रृंखला बनाने के बाद बिहार ने एक बार फिर जल, जीवन, हरियाली अभियान के तहत देश को रास्ता दिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का ये अभियान एक रोल मॉडल बनकर देश के सामने आएगा.