पटना: :बिहार सरकार (Bihar Government) के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार के पांच डीआईजी का ट्रांसफर (Bihar Transfer News) किया गया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें- बिहार कैडर के 5 IAS को मिला प्रमोशन, 6 BAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
2004 बैच के आईपीएस अधिकारी ललन मोहन प्रसाद जो कि पुलिस उपमहानिरीक्षक चंपारण में पदस्थापित थे उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी क्षेत्र सहरसा में पदस्थापित किया गया है. वहीं 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मिश्रा जो कि पुलिस उपमहानिरीक्षक के नागरिक सुरक्षा बिहार पटना में पदस्थापित थे उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक उप समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा बिहार पटना बनाया गया है.
बिहार सरकार की अधिसूचना के मुताबिक 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश त्रिपाठी जो कि पुलिस उपमहानिरीक्षक मानवाधिकार बिहार पटना में पदस्थापित थे अब उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई बनाया गया है.
वहीं रविंद्र कुमार जो कि 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारन क्षेत्र छपरा में पदस्थापित किया गया है.
उधर प्रणव कुमार प्रवीण 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी जो कि पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी क्षेत्र सहरसा में पदस्थापित हैं उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र बेतिया का नया डीआईजी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार: 3 सालों से एक ही जगह पर तैनात पुलिसकर्मियों का होगा तबादला, आदेश जारी