ETV Bharat / state

खौफ-ए-कोरोना: 31 मार्च तक 'बंद' का फरमान, कार्यक्रम भी STOP - RJD training camp canceled

भारत के अधिकांश राज्य कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं. 12 मार्च तक भारत में कोरोना वायरस के कारण दो मौत हो चुकी है. वहीं, 81 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारे भी इससे निपटने के लिये अलग-अलग कदम उठा रही हैं.

bihar government closes schools and colleges till 31st march
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 12:03 AM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अब सचेत होने लगी हैं. बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केरल समेत कई राज्य स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और कई पब्लिक प्लेसज को बंद करने के आदेश जारी कर चुके हैं. बिहार सरकार की तरफ से जारी गाईडलाइन के बाद तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने अपने-अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. वहीं हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपनी बैठक को कैंसिल नहीं किया है.

बिहार सरकार की तरफ से गाइडलाइन्स जारी होने के बाद एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजगीर में होने वाले राजद प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया है, वहीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी अपनी यात्रा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को रोक दिया. इसके अलावा शनिवार को कटिहार और किशनगंज में एनआरसी और सीएए के विरोध में AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन औवैसी की प्रस्तावित सभा जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है.

जीतन राम मांझी की बैठक
वहीं, 14 और 15 मार्च को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्ष में उनके सरकारी आवास 12 एम स्ट्रैंण्ड रोड पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार के कारण कई राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

13 मार्च को बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर कई दिशानिर्देश जारी किये:

  • बिहार में स्कूल, कॉलेज, और कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. हालांकि सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को नहीं टाला गया है और यह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगे.
  • बिहार में सिनेमा हॉल, पार्क और चिड़ियाघर भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने बिहार दिवस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है.
  • पीएमसीएच में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.
  • सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑल्टरनेट डे पर ऑफिस आने का निर्देश दिया गया है.
  • बिहार में होने वाले 2333 पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थगित कर दिया है.

भारत में कोरोना से दो मौत
बता दें कि इस समय कोरोना वायरस लगभग 117 देशों में फैल चुका है. भारत के अधिकांश राज्य कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं. 12 मार्च तक भारत में कोरोना वायरस के कारण दो मौत हो चुकी है. वहीं, 81 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारे भी इससे निपटने के लिये अलग-अलग कदम उठा रही हैं.

पटना: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अब सचेत होने लगी हैं. बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केरल समेत कई राज्य स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और कई पब्लिक प्लेसज को बंद करने के आदेश जारी कर चुके हैं. बिहार सरकार की तरफ से जारी गाईडलाइन के बाद तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने अपने-अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. वहीं हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपनी बैठक को कैंसिल नहीं किया है.

बिहार सरकार की तरफ से गाइडलाइन्स जारी होने के बाद एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजगीर में होने वाले राजद प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया है, वहीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी अपनी यात्रा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को रोक दिया. इसके अलावा शनिवार को कटिहार और किशनगंज में एनआरसी और सीएए के विरोध में AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन औवैसी की प्रस्तावित सभा जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है.

जीतन राम मांझी की बैठक
वहीं, 14 और 15 मार्च को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्ष में उनके सरकारी आवास 12 एम स्ट्रैंण्ड रोड पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार के कारण कई राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

13 मार्च को बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर कई दिशानिर्देश जारी किये:

  • बिहार में स्कूल, कॉलेज, और कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. हालांकि सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को नहीं टाला गया है और यह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगे.
  • बिहार में सिनेमा हॉल, पार्क और चिड़ियाघर भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने बिहार दिवस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है.
  • पीएमसीएच में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.
  • सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑल्टरनेट डे पर ऑफिस आने का निर्देश दिया गया है.
  • बिहार में होने वाले 2333 पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थगित कर दिया है.

भारत में कोरोना से दो मौत
बता दें कि इस समय कोरोना वायरस लगभग 117 देशों में फैल चुका है. भारत के अधिकांश राज्य कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं. 12 मार्च तक भारत में कोरोना वायरस के कारण दो मौत हो चुकी है. वहीं, 81 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारे भी इससे निपटने के लिये अलग-अलग कदम उठा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.