ETV Bharat / state

बिहार सरकार का ऐलान- राशन कार्ड धारकों को पूरे 3 महीने तक मुफ्त में मिलेगी दाल - राशन कार्ड धारकों को पूरे 3 महीने तक मुफ्त में मिलेगी दाल

बिहार सरकार 5 करोड़ 6 लाख 31 हजार किलो दाल की खरीदी करेगी. ये दाल सभी राशन कार्डधारकों को अगले 3 महीने तक मुफ्त में दिया जाएगा.

आपूर्ति विभाग की बैठक
आपूर्ति विभाग की बैठक
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 3:27 PM IST

पटना: लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार हर राशन कार्ड धारकों को प्रति महीने दोगुना राशन दे रही है. अब राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया है कि हर राशन कार्ड धारक को 3 महीने तक एक 1 किलो दाल फ्री में मुहैया कराया जाएगा. यह 3 महीने अप्रैल, मई और जून होंगे.

मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि नेफेड की ओर से दाल की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. अभी कैमूर, रोहतास, बक्सर और कटिहार में दाल की आपूर्ति शुरू की गई है. आगामी 10 मई तक राज्य के सभी जिलों में दाल की आपूर्ति करा ली जाएगी.

'देरी हो रही है लेकिन जरूर मिलेगा राशन'
खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि मिल की ओर से देरी से दाल उपलब्ध कराए जाने के कारण यह देरी हो रही है. उन्होंने यह भी कहा दाल भले ही देरी से आए, लेकिन प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 3 महीने का दाल जरूर मिलेगा. प्रत्येक महीने 1 करोड़ 68 लाख 77 हजार किलो दाल बिहार के राशन कार्ड धारकों के बीच बांटा जाएगा.

पेश है एक रिपोर्ट

सरकार 3 महीने में खरीदेगी इतना दाल
सचिव पंकज कुमार पाल के मुताबिक 3 महीने के लिए बिहार सरकार 5 करोड़ 6 लाख 31 हजार किलो दाल की खरीदी करेगी. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से कहा है कि जिन जिलों में दाल देरी से आएगा वहां केवी राशन कार्ड धारकों को पूरा दाल दिया जाएगा. बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के बीच राशन कार्ड धारकों को प्रति माह दोगुना राशन देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा सभी राशन कार्ड धारकों को 1-1 हजार की सहायता राशि भी दी जा रही है.

पटना: लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार हर राशन कार्ड धारकों को प्रति महीने दोगुना राशन दे रही है. अब राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया है कि हर राशन कार्ड धारक को 3 महीने तक एक 1 किलो दाल फ्री में मुहैया कराया जाएगा. यह 3 महीने अप्रैल, मई और जून होंगे.

मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि नेफेड की ओर से दाल की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. अभी कैमूर, रोहतास, बक्सर और कटिहार में दाल की आपूर्ति शुरू की गई है. आगामी 10 मई तक राज्य के सभी जिलों में दाल की आपूर्ति करा ली जाएगी.

'देरी हो रही है लेकिन जरूर मिलेगा राशन'
खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि मिल की ओर से देरी से दाल उपलब्ध कराए जाने के कारण यह देरी हो रही है. उन्होंने यह भी कहा दाल भले ही देरी से आए, लेकिन प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 3 महीने का दाल जरूर मिलेगा. प्रत्येक महीने 1 करोड़ 68 लाख 77 हजार किलो दाल बिहार के राशन कार्ड धारकों के बीच बांटा जाएगा.

पेश है एक रिपोर्ट

सरकार 3 महीने में खरीदेगी इतना दाल
सचिव पंकज कुमार पाल के मुताबिक 3 महीने के लिए बिहार सरकार 5 करोड़ 6 लाख 31 हजार किलो दाल की खरीदी करेगी. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से कहा है कि जिन जिलों में दाल देरी से आएगा वहां केवी राशन कार्ड धारकों को पूरा दाल दिया जाएगा. बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के बीच राशन कार्ड धारकों को प्रति माह दोगुना राशन देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा सभी राशन कार्ड धारकों को 1-1 हजार की सहायता राशि भी दी जा रही है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.