ETV Bharat / state

NIDJAM 2023: बिहार को मिला दो मेडल, जमुई से अभय ने गोल्ड और आशीष ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया - NIDJAM 2023 In Patna

बिहार के पटना में आयोजित 18वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट में बिहार को दो मेडल मिला, जिसमें दोनों मेडल बिहार के जमुई को मिला है. जमुई से अभय को अंडर 14 ट्रायथलान ग्रुप "ए" में गोल्ड और आशीष को ब्रॉन्ज मेडल मिला. ट्रायथलान ग्रुप में पहली बार बिहार के दो खिलाड़ी ने खाता खोला. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 10:07 PM IST

पटनाः पाटलिपुत्र खेल परिसर में 18वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट (NIDJAM 2023 In Patna) दूसरे दिन भी हुआ. इनडोर स्टेडियम में सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से विशेषज्ञों ने खेल के बारे में जानकारी दी. खिलाड़ियों के बीच एंटी डोपिंग, अति प्रशिक्षण और खिलाड़ियों का शोषण और दुर्व्यवहार से बचाव पर ट्रेनिंग दी गई. इस बार NIDJAM के इतिहास में पहली बार लद्दाख जिले के कारगिल से दो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. जो इस आयोजन की सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः NIDJAM 2023 In Patna: मुख्यमंत्री ने कहा- बेहतर प्रदर्शन करने वाले बिहार के खिलाड़ियों की ग्रेड 1 में होगी बहाली

पटना में आयोजित 18वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट
पटना में आयोजित 18वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट

बिहार को दो मेडल मिलाः ट्रायथलान ग्रुप में बिहार के अभय पाण्डेय ने खाता खोला. एक ही इवेंट में दो मैडल बिहार की खाते में आया. अंडर 14 बालक आयु वर्ष में ट्रायथलान ग्रुप "ए" में बिहार के जमुई से अभय पांडेय, गोल्ड मेडल, उत्तर प्रदेश के मेरठ से हरियात पिण्डवाल सिल्वर मेडल, बिहार के जमुई से आशीष कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. बालिका अन्डर 16 -1600 मीटर दौड़, बालक बालिका लंबी कूद हुआ. खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच स्टेडियम में काफी उत्साह का माहौल बना रहा. विजेता खिलाड़ियों के पदक वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री सुनील कुमार, प्रभात कुमार, डी.आर.एम. दानापुर और कई अधिकारी मौजूद रहे.


हरियाणा के दिक्षा को गोल्डः 18वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन शनिवार की शाम रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें अंडर 14 बालक में ट्रायथलान ग्रुप "ए" में हरियाणा के झज़्ज़र ज़िले से दिक्षा गोल्ड मैडल, महाराष्ट्रा के भान्द्रा से अनुष्का गोटे सिल्वर मेडल, गुजरात के अहमदाबाद से धामिनी त्रिवेदी ब्रॉन्ज़ मेडल, अंडर 14 बालक आयु वर्ष में ट्रायथलान ग्रुप "बी" में झारखंड पूर्वी सिंहभूम हिमांशु कुमार गोल्ड मेडल, आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम से दममु गणेश सिल्वर मेडल, उत्तराखंड के देहरादून से सूरज सिंह ने ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया.

पश्चिम बंगाल के मुर्मू को गोल्ड मेडलः अंडर 14 बालिका आयु वर्ष में ट्रायथलान ग्रुप "बी" में पश्चिम बंगाल मिदनापुर से ओबामी मुर्मू गोल्ड मेडल, तमिलनाडु थिरूवान्नमल्ला से भवंधरानी आर सिल्वर मेडल, पश्चिम बंगाल नादिया से रिंकू घोष ने ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया. अंडर 16 बालिका आयु वर्ष में 80 मीटर बाधा दौड़ में महाराष्ट्रा के मुम्बई सब-अर्बन जिले से साईवी राकेश मेहता गोल्ड मैडल. महाराष्ट्रा-सतारा से अभिलाषा वाघमारे सिल्वर मेडल. तमिलनाडु थिरूवान्नमल्ली से वीपी.निरुबा ब्रॉन्ज़ मेडल. अंडर 16 बालक आयु वर्ष में 80 मीटर बाधा दौड़ में महाराष्ट्रा थाणे से सैफ फारूक चफेकर गोल्ड मेडल. तमिलनाडु चेन्नई से एन. सेशा साई वेंकटेशलू सिल्वर मेडल. उत्तर प्रदेश के आगरा से विश्वजीत गुर्जर ने ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया.

पटनाः पाटलिपुत्र खेल परिसर में 18वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट (NIDJAM 2023 In Patna) दूसरे दिन भी हुआ. इनडोर स्टेडियम में सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से विशेषज्ञों ने खेल के बारे में जानकारी दी. खिलाड़ियों के बीच एंटी डोपिंग, अति प्रशिक्षण और खिलाड़ियों का शोषण और दुर्व्यवहार से बचाव पर ट्रेनिंग दी गई. इस बार NIDJAM के इतिहास में पहली बार लद्दाख जिले के कारगिल से दो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. जो इस आयोजन की सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः NIDJAM 2023 In Patna: मुख्यमंत्री ने कहा- बेहतर प्रदर्शन करने वाले बिहार के खिलाड़ियों की ग्रेड 1 में होगी बहाली

पटना में आयोजित 18वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट
पटना में आयोजित 18वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट

बिहार को दो मेडल मिलाः ट्रायथलान ग्रुप में बिहार के अभय पाण्डेय ने खाता खोला. एक ही इवेंट में दो मैडल बिहार की खाते में आया. अंडर 14 बालक आयु वर्ष में ट्रायथलान ग्रुप "ए" में बिहार के जमुई से अभय पांडेय, गोल्ड मेडल, उत्तर प्रदेश के मेरठ से हरियात पिण्डवाल सिल्वर मेडल, बिहार के जमुई से आशीष कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. बालिका अन्डर 16 -1600 मीटर दौड़, बालक बालिका लंबी कूद हुआ. खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच स्टेडियम में काफी उत्साह का माहौल बना रहा. विजेता खिलाड़ियों के पदक वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री सुनील कुमार, प्रभात कुमार, डी.आर.एम. दानापुर और कई अधिकारी मौजूद रहे.


हरियाणा के दिक्षा को गोल्डः 18वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन शनिवार की शाम रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें अंडर 14 बालक में ट्रायथलान ग्रुप "ए" में हरियाणा के झज़्ज़र ज़िले से दिक्षा गोल्ड मैडल, महाराष्ट्रा के भान्द्रा से अनुष्का गोटे सिल्वर मेडल, गुजरात के अहमदाबाद से धामिनी त्रिवेदी ब्रॉन्ज़ मेडल, अंडर 14 बालक आयु वर्ष में ट्रायथलान ग्रुप "बी" में झारखंड पूर्वी सिंहभूम हिमांशु कुमार गोल्ड मेडल, आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम से दममु गणेश सिल्वर मेडल, उत्तराखंड के देहरादून से सूरज सिंह ने ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया.

पश्चिम बंगाल के मुर्मू को गोल्ड मेडलः अंडर 14 बालिका आयु वर्ष में ट्रायथलान ग्रुप "बी" में पश्चिम बंगाल मिदनापुर से ओबामी मुर्मू गोल्ड मेडल, तमिलनाडु थिरूवान्नमल्ला से भवंधरानी आर सिल्वर मेडल, पश्चिम बंगाल नादिया से रिंकू घोष ने ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया. अंडर 16 बालिका आयु वर्ष में 80 मीटर बाधा दौड़ में महाराष्ट्रा के मुम्बई सब-अर्बन जिले से साईवी राकेश मेहता गोल्ड मैडल. महाराष्ट्रा-सतारा से अभिलाषा वाघमारे सिल्वर मेडल. तमिलनाडु थिरूवान्नमल्ली से वीपी.निरुबा ब्रॉन्ज़ मेडल. अंडर 16 बालक आयु वर्ष में 80 मीटर बाधा दौड़ में महाराष्ट्रा थाणे से सैफ फारूक चफेकर गोल्ड मेडल. तमिलनाडु चेन्नई से एन. सेशा साई वेंकटेशलू सिल्वर मेडल. उत्तर प्रदेश के आगरा से विश्वजीत गुर्जर ने ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया.

Last Updated : Feb 11, 2023, 10:07 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.