पटनाः बिहार सरार की पूर्व मंत्री और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अफजल अमानुल्लाह की पत्नी परवीन अमानुल्लाह का 65 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कैंसर से पीड़ित थीं. परिवार वालों के मुातबिक रविवार रात 9 बजे अपने अवास पर उनकी मृत्यू हो गई. सोमवार को दोपहर की नमाज के बाद उन्हें दिल्ली के पंजपीरन कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. बिहार के कई नेताओं और मंत्रियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ेंः Jitan Ram Manjhi: 'अब हम नहीं लड़ेंगे चुनाव..' अमित शाह से मिलकर दार्शनिक हुए मांझी
2010 में नीतीश सरकार में थी मंत्रीः परवीन अमानुल्लाह का जन्म 1958 में हुआ था. उनके पिता किशनगंज से एमपी रह चुके थे. परवीन ने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत सूचना के अधिकार के तहत एक एक्टिविस्ट के रूप में की थी. उनके पति आईएएस अधिकारी अफजल अमानुल्लाह बिहार के गृह सचिव के पद पर चुके हैं. साल 2010 में परवीन अमानुल्लाह ने बेगूसराय के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से जदयू की टिकट पर चुनाव जीता और राजद के श्रीनारायण यादव को हाराया.
काफी सालों से चल रहीं थी बीमारः 2010 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में उन्हें समाज कल्याण मंत्री बनाया गया. तकरीबन चार साल तक वह मंत्री रहीं और साल 2014 में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गयीं. पटना साहिब से उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं हो सकी. उनके पिता सैयद शहाबुद्दीन किशनगंज से दो बार के एमपी थे. परवीन अमानुल्लाह और इनके पति अफजल अमानुल्लाह रिटायरमेंट के बाद दिल्ली में ही रह रहे थे और परवीन कैंसर के कारण काफी बीमार चल रहीं थीं.