ETV Bharat / state

दीपावली में आपात स्थिति से निपटने को अग्निशमन विभाग तैयार, कर्मियों की छुट्टियां रद्द

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 5:55 PM IST

दीपावली में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग की तरफ से पूरी तैयारी की गयी है. अग्निशमन विभाग के सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है और उन्हें अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है.

अग्निशमन विभाग
अग्निशमन विभाग

पटना: दिवाली के त्योहार (Festival of Diwali) को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गये हैं. बाजारों में काफी रौनक नजर आ रही है. इस पर्व को लेकर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दीपावली में किसी भी घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग (Fire Department Patna) भी पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर पटना के लोदीपुर स्थित अग्निशमन कार्यालय में विभाग के वरीय पदाधिकारियों की घंटों बैठक (Meeting in Office of Fire Department) हुई. इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय परिस्थिति से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई. अग्निशमन विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं.

ये भी पढ़ें- 'हमारे लिए जनता ही मालिक, लेकिन कुछ लोगों के लिए परिवार ही मालिक'

दीपावली के लिए की गयी तैयारियों पर अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि पटना अग्निशमन कंट्रोल रूम में कुल तीन फायर यूनिट को तैनात किया गया है. सिटी फायर नियंत्रण कक्ष को तीन फायर यूनिट की गाड़ियां उपलब्ध करवा दी गई हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार है. सभी कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है.

'दीपावली को देखते हुए अग्निशमन विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. सभी 79 फायर बिग्रेड की गाड़ियों को भी अलर्ट मोड में रहने के आदेश जारी किए गए हैं.' -अनिरुद्ध प्रसाद, अग्निशमन पदाधिकारी

देखें वीडियो

फायर बिग्रेड के अधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि दीपावली को देखते हुए 226 फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ-साथ जवानों की तैनाती विभिन्न स्थानों पर की गई है. उन्हें अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही संकरी गलियों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर भी पूरी तैयारी की गयी है. हालांकि इस वर्ष पटाखों पर रोक के कारण किसी अनहोनी घटना की आशंका कम है. इसके बावजूद अग्निशमन विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें- अनंत नाम ही काफी है! गांव तो छोड़िए पूरे पंचायत में नहीं होगा मतदान... भाभी बनीं मुखिया

पटना: दिवाली के त्योहार (Festival of Diwali) को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गये हैं. बाजारों में काफी रौनक नजर आ रही है. इस पर्व को लेकर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दीपावली में किसी भी घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग (Fire Department Patna) भी पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर पटना के लोदीपुर स्थित अग्निशमन कार्यालय में विभाग के वरीय पदाधिकारियों की घंटों बैठक (Meeting in Office of Fire Department) हुई. इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय परिस्थिति से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई. अग्निशमन विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं.

ये भी पढ़ें- 'हमारे लिए जनता ही मालिक, लेकिन कुछ लोगों के लिए परिवार ही मालिक'

दीपावली के लिए की गयी तैयारियों पर अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि पटना अग्निशमन कंट्रोल रूम में कुल तीन फायर यूनिट को तैनात किया गया है. सिटी फायर नियंत्रण कक्ष को तीन फायर यूनिट की गाड़ियां उपलब्ध करवा दी गई हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार है. सभी कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है.

'दीपावली को देखते हुए अग्निशमन विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. सभी 79 फायर बिग्रेड की गाड़ियों को भी अलर्ट मोड में रहने के आदेश जारी किए गए हैं.' -अनिरुद्ध प्रसाद, अग्निशमन पदाधिकारी

देखें वीडियो

फायर बिग्रेड के अधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि दीपावली को देखते हुए 226 फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ-साथ जवानों की तैनाती विभिन्न स्थानों पर की गई है. उन्हें अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही संकरी गलियों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर भी पूरी तैयारी की गयी है. हालांकि इस वर्ष पटाखों पर रोक के कारण किसी अनहोनी घटना की आशंका कम है. इसके बावजूद अग्निशमन विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें- अनंत नाम ही काफी है! गांव तो छोड़िए पूरे पंचायत में नहीं होगा मतदान... भाभी बनीं मुखिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.