पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को किसान सलाहकार विधानसभा घेराव करने पहुंचे हैं. पटना में किसान सलाहकारों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. सभी जनसेवक बनाने की मांग कर रहे हैं. प्रदेश के सभी जिले से किसान सलाहकार प्रदर्शन में शामिल होने आर ब्लाॅक चौराहे पर पहुंचे हुए हैं. इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड में है.
ये भी पढ़ें : Patna News: जनसेवक में नियोजन की मांग को लेकर कृषि सलाहकार का प्रदर्शन, कृषि कार्यालय के बाहर की नारेबाजी
जनसेवक का दर्जा देने की मांग : बिहार विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्रदेश भर के किसान सलाहकार भी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने पटना पहुंचे हुए है. इनलोगों की सरकार से मांग है कि इतने दिनों तक काम करने के बाद अब इन्हें जनसेवक का दर्जा दिया जाए. सैकड़ों की संख्या में किसान सलाहकार जमा हो गए. प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सभी को आर ब्लाक चौराहे से हटाना शुरू कर दिया है.
" आज हम लोग अपनी मांग को लेकर विधानसभा घेराव करने आए हैं. पुलिस हमें रोक रखी है. अगर हमारी मांग को नहीं माना जाएगा तो ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे और धरना करते रहेंगे. हमारी मांग जायज है और जायज मांगों पर सरकार को विचार करना होगा" - राजा राम सिंह, अध्यक्ष, किसान सलाहकार संघ
किसान सलाहकारों पर लाठी चार्ज : प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और सभी को आर ब्लाॅक चौराहा से खदेड़ा जा रहा है. वहीं किसान सलाहकारों का कहना है कि सरकार ने 13 साल से हमलोगों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है. अपनी मांगों को लेकर आज हमलोग विधानसभा का घेराव करने पहुंचे है. अंदर मानसून सत्र चल रहा है, लेकिन हमारे मांगों की ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है.
मांग पूरी होने तक डटे रहेंगे किसान सलाहकार :बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस प्रदर्शन में दिखीं. यहां आई रेखा देवी का कहना है कि "कब तक हमलोग ऐसे ही रहेंगे सरकार हमें जनसेवक में नियोजित करे, नहीं तो प्रदर्शन करते रहेंगे". वहीं आशा देवी ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बांका से आए किसान सलाहकार उमेश राय ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी ऐसे ही प्रदर्शन चलेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ज्यादती कर रही है. विधानसभा नहीं जाने दे रही है.
राजधानी में बढ़ी प्रदर्शनकारियों की भीड़ : इनदिनों राजधानी में प्रदर्शनकारियों की भीड़ काफी बढ़ गई है. एक तरह नियोजित शिक्षक और शिक्षक अभ्यर्थी डोमिसाइल लागू करने और राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन करने में जुटे हैं. वहीं अब किसान सलाहकार भी जनसेवक का दर्जा देने की मांग को लेकर विधानसभा घेराव करने पहुंच चुके हैं. ऐसे में पुलिस के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई. पुलिस किसी भी तरह के विधि व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए तैयार है.