पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. राष्ट्रीय जनता दल लगातार बेरोजगारी का मुद्दा उठा रही है. इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने पलटवार किया है. उन्होंने आरजेडी पर बिहार का विकास न होने देने का आरोप लगाया.
नीतीश सरकार ने बिहार में छह लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी. जबकि लालू की सरकार ने 80 से 85 हजार लोगों को ही सरकारी नौकरी दी.. लालू के समय तो बजट भी पास नहीं होता था. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से ओवर ड्राफ्ट लेते थे.इसलिए आरबीआई ने लाल झंडा दिखा दिया-संजय झा, मंत्री, बिहार सरकार
लालू प्रसाद यादव पर नौकरी देने के बदले में जमीन लेने का भी आरोप है. वैसे लोग अब रोजगार देने की बात कर रहे हैं. जैसे महाअष्टमी में सभी राक्षसों चंड मुंड रक्तबीज का नाश हुआ था, वैसे ही नीतीश ने बिहार में अराजकता, अपराध, भ्रष्टाचार, और परिवारवाद का नाश किया-संजय झा, मंत्री, बिहार सरकार
जनता सबको सबक सिखाएगी
संजय झा ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. और कहा, नीतीश कुमार ने स्किल मैपिंग करने का काम किया है. जनता को पता है किसने काम किया है और किसने काम को रोक दिया. जनता सबको सबक सिखाएगी. संजय झा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार आकर राहुल नॉन सीरियस बातें कर रहे हैं. बिहार को लेकर जब उनकी सरकार केंद्र में थी, कुछ नही किया. हाल में ही महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार ने सुशांत मामले को किस तरह से दबाने की कोशिश की थी. वह बिहार की जनता जानती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस केस को सीबीआई के हवाले किया.