पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 71 सीटों पर जारी है. वही लोकतंत्र के महापर्व में पालीगंज विधानसभा सीट के बूथ नंबर 236 में सन्नाटा पसरा है. मतदान केंद में मतदानकर्मी मतदाताओं का इंतजार करते रहे. लेकिन मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया है.
रोड नहीं तो वोट नहीं
मतदाताओं का कहना है कि प्रत्याशी वोट के लिए झूठे वादे करते हैं. और चुनाव जितने के बाद जनप्रतिनिधियों से मिलना भी मुश्किल हो जाता है. यहां के लोगों को आज तक एक अच्छी सड़क भी नसीब नहीं हो पायी. ऐसे में वोटर्स कह रहे हैं कि जब तक रोड नहीं बनती वे वोट भी नहीं देंगे.
आपका वोट कीमती है
भले ही यहां के मतदाताओं ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए वोट बहिष्कार कर दिया हो. लेकिन वोट करने का मौका पांच साल में एक बार आता है. वोट आपका हक है. विकास के लिए वोट जरुरी है. ऐसे में ईटीवी भारत की अपील है कि वोट जरुर दें. राज्य के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं. पालीगंज के बूथ नं. 236 के मतदाताओं ने इससे पहले भी साफ कर दिया था कि जब तक सड़क नहीं बनेगी वोट नहीं देंगे. बावजूद इसके इस दिशा में आयोग प्रशासन या जनप्रतिनिधियों ने कोई कदम नहीं उठाया.