पटना : बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने जनवरी एवं फरवरी 2023 के लिए मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले अंडे या मौसमी फल के दर को लेकर निर्देश जारी किया है. निर्देश के अनुसार इन दो महीनों में अधिकतम 6 रुपये प्रति अंडा या मौसमी फल का दर निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें - मिड-डे मील में बेहतर भोजन देने वाले स्कूल होंगे पुरस्कृत
शिक्षा विभाग के बिहार राज्य मध्यान भोजन योजना समिति के निदेशक पीएम पोषण योजना की तरफ से 20 फरवरी को राज्य के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना के नाम से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि माह जनवरी एवं फरवरी 2023 के लिए अधिकतम 6 रुपये प्रति अंडा/मौसमी फल का दर निर्धारित किया जाता है. जिन जिलों में अधिकतम दर से कम दर पर अंडा/मौसमी फल उपलब्ध हो रहा है तो कम दर पर ही क्रय करेंगे.
विशेष परिस्थिति में ही अधिकतम 10 रुपये प्रति अंडा या मौसमी फल का दर निर्धारित किया गया है. निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि अतिरिक्त व्यय को तत्काल उपलब्ध राशि से ही प्रतिपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे. निर्देश में यह भी उल्लेखित किया गया है कि माह जनवरी एवं फरवरी 2023 के लिए अधिकतम 6 रुपये प्रति अंडा/मौसमी फल का दर लागू रहेगा. शेष महीने के लिए दर पूर्व की भांति 5 रुपये ही रहेगा.
ज्ञात हो कि राज्य के 70 हजार से भी ज्यादा स्कूलों में प्रतिदिन क्लास एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों को मिड डे मील दिया जाता है. मिड डे मील के लिए पूरे प्रदेश में एक करोड़ 20 लाख के करीब बच्चे इनरोल हैं. अवकाश के दिन को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन इन बच्चों को अलग-अलग प्रकार का भोजन उपलब्ध कराया जाता है. भोजन की मीनू भी बनाई गई है.