पटना : बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस के मौके पर स्नातकोत्तर योग्यताधारी स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा दिया है. शिक्षकों को वर्तमान वेतनमान में ही संबंधित विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पूर्णकालिक रूप से कार्य करने के लिए पदस्थापित किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar School Holiday: छुट्टी में कटौती का आदेश निरस्त होने से शिक्षक खुश, सरकार से मांगा राज्य कर्मचारी का दर्जा
नियमित शिक्षकों को पदोन्नति : शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कहा है कि जिलों में प्रधानाध्यापक एवं स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के पद पर प्रोन्नति देने हेतु वरीयता सूची उपलब्ध कराई जाएगी. वरीयता सूची के आधार पर ही मध्य विद्यालय के नियमित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक का पदभार दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने अपने निर्देश में कहा है कि पदस्थापन के क्रम में दिव्यांग और महिला शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
प्रिंसिपल के तौर पर पदस्थापना : शिक्षा विभाग ने कहा है कि मध्य विद्यालय में पदस्थापित स्नातकोत्तर योग्यताधारी स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रधानाध्यापक के तौर पर पदस्थापना के बाद जो पद रिक्त होंगे, वहां प्राथमिक और मध्य विद्यालय में मूल कोटि के सहायक शिक्षक अपने ही वेतनमान में मध्य विद्यालय के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर पूर्णकालिक रूप से कार्य करने के लिए प्रतिस्थापित होंगे.
10 सितंबर तक पदभार ग्रहण : शिक्षा विभाग ने अपने निर्देश में कहा है कि मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के रिक्त पद पर कार्यरत स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक 10 सितंबर तक अपना पदभार ग्रहण कर लें, इसके बाद रिक्त पद पर मूल कोटि के कार्यरत शिक्षकों की पदस्थापना 20 सितंबर तक की जाएगी. शिक्षा विभाग ने निर्देश में कहा है कि पटना के सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार द्वारा प्रोन्नति के निमित्त भविष्य में लिए जाने वाले निर्णय के फलाफल से उक्त व्यवस्था प्रभावी होगी.