नई दिल्ली: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नीतीश सरकार के दोनों डिप्टी सीएम दो दिवसीय दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंचे. इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. वहीं, कल दोनों डिप्टी सीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
डिप्टी CM बनने के बाद दोनों पहली बार दिल्ली दौरे पर आए हैं. दोनों ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात की है. राष्ट्रपति भवन जाकर मुलाकात की है. यह शिष्टाचार मुलाकात थी. राष्ट्रपति के साथ उनकी मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली है.
दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने शिष्टाचार मुलाकात को दौरान बिहार में हो रहे नीतीश सरकार के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को भरोसा दिलाया है कि 'मोदी जी' के मार्गदर्शन में हम सभी काम को पूरे करेंगे और बिहार के विकास को लेकर जो सपना देखा है. उसे पूरा करने के लिए हम बात करेंगे.
'बिहार बनेगा आत्मनिर्भर'
तारकेश्वर प्रसाद ने विश्वास जताया कि बिहार की डबल इंजन सरकार का लाभ हम सभी को मिलेगा और बिहार भी भारत की तरह आत्मनिर्भर बनेगा.
साथ ही बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात की. जानकारी यह भी है कि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम बुधवार को ही केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे बिहार के कई मुद्दे को लेकर पीयूष गोयल से चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: देखते रह गए लोग, पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग कर सरेआम लड़की को उठा ले गए अपराधी
सूत्रों के अनुसार तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात कर सकते हैं. देर शाम उनके आवास पर जाकर मुलाकात कर सकते हैं. बिहार में जदयू के साथ बेहतर तालमेल रखते हुए किस तरह अच्छे से सरकार को चलाना है. इसपर मंथन हो सकता है. साथ ही आने वाले समय में बीजेपी के कोटे से कौन-कौन बिहार सरकार में मंत्री बन सकता है. इस पर भी विचार विमर्श हो सकता है.
पढ़ें: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,950 नए मामले, 333 लोगों की मौत
बता दें पिछले महीने ही बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनी है. इस बार बीजेपी ने दो उपमुख्यमंत्री बनाया है. तारकिशोर प्रसाद चौथी बार विधायक बने हैं. रेणु देवी भी इस बार चौथी बार विधायक बनी हैं. तारकिशोर प्रसाद के पास वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास सहित कुछ और भी अहम मंत्रालयों की जिम्मेवारी है. रेणु देवी के पास पंचायती राज, उद्योग, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग है.