पटनाः बिहार के बेटियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही है. एक बार फिर बिहार की बेटी कृतिका राज ने गोल्ड मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया. उदयपुर में आयोजित नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में गोल्ड जीतकर अपने परिवार के साथ-साथ बिहार का मान बढ़ाने का काम किया. कृतिका ने गोल्ड मेडल लेते हुए नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा है.
यह भी पढ़ेंः Unique Innovation: अब्दुल कलाम की किताब पढ़कर 10वीं के छात्र ने बनाया स्मार्ट इनवर्टर, काफी कम है कीमत
उदयपुर नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग आयोजितः राजस्थान के उदयपुर में आयोजित नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में बिहार की ओर से भाग लेते हुए नेशनल रिकॉर्ड ब्रेक कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. कृतिका आगे भी सफलता का झंडा लहराने के लिए तैयार है. दो माह के बाद नवंबर में कृतिका इंटरनेशनल कंपटीशन में भाग लेने के लिए मलेशिया जाएगी.
मसौढ़ी की रहने वाली है कृतिकाः कृतिका राज मूल रूप से पटना के मसौढ़ी की रहने वाली है. इनके पिता कुंदन कुमार सरकारी स्कूल में प्राथमिक शिक्षक हैं. उन्होंने कहा कि यह न केवल मेरे परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे बिहार की बेटी है. कृतिका ने मान बिहार का मान बढाया है. इससे हमलोग काफी खुश हैं. कृतिका को गांव के लोग बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं.
"मेरे लिए यह गर्व की बात है. कृतिका सिर्फ मेरी नहीं बल्कि बिहार की बेटी है. इसने बिहार का नाम रोशन किया किया. आगे भी इसी तरह नाम करते रहे." - कुंदन कुमार, कृतिका के पिता
नागरिक चेतना मंच ने किया सम्मानितः कृतिका की सफलता से मसौढ़ी वासियों में खुशी की लहर है. नागरिक चेतना मंच की ओर से पूरे मसौढी वासियों ने उसे सम्मानित किया है. सम्मान समारोह की अध्यक्षता नागरिक चेतना मंच के संयोजक अतुल अवस्थी और संचालन कृष्णा गुरुकुल के निदेशक रेड क्रॉस प्रभारी विश्वरंजन ने किया. इस दौरान रेड क्रॉस प्रभारी विश्वरंजन ने कृतिका को बधाई दी.