पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. नए मामलों की संख्या लगातार 100 से अधिक रह रही है. रविवार को कोरोना के 35000 जांच में 133 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 2 नए मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई. रविवार को पटना में संक्रमण के 80 नए मरीज मिले हैं. पूरे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 857 हो गई है. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 399 है. पटना के बाद भागलपुर में 56 गया में 52 पूर्णिया में 41 और खगड़िया में 40 एक्टिव मरीज हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update : थम नहीं रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 87 नए मरीज.. 546 एक्टिव केस
"पटना में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित है. 389 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जो संक्रमण के हल्के से मध्यम लक्षण से संक्रमित हैं और घर पर ही ठीक हो रहे हैं. लोगों से अस्पतालों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है. अस्पतालों में कोरोना को लेकर इलाज की व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद है और जिले के पीएचसी और सीएचसी अस्पतालों में इंस्टॉल ऑक्सीजन प्लांट सुचारू है. जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है"- डॉ श्रवण कुमार, पटना सिविल सर्जन
सिविल सर्जन की सलाहः डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जरूरी है कि लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहन कर जाएं. जो लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं वह लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें और अपने शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर रखने के लिए खान-पान पर ध्यान दें. सीजनल फलों का सेवन करें और खाने में सुपाच्य भोजन का इस्तेमाल करें. एटीन प्लस वाले जो लोग बूस्टर डोज के लिए एलिजिबल है वह अपना बूस्टर डोज का टीका कंप्लीट करें.