पटना: बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 15,126 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,15,151 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 90 संक्रमितों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना का कहर: एक दिन में 61 की मौत, 14,836 नए मामले
रिकवरी रेट 78.65 प्रतिशत
बता दें कि राज्य में 24 घंटे में कुल 105024 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं, 4,35574 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 78.65 प्रतिशत है.
मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3077
राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3077 पहुंच गया है. इसमें से राजधानी पटना में सर्वाधिक 3,741 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 753, बेगूसराय में 490, वैशाली में 307, पश्चिमी चंपारण 537 और मुजफ्फरपुर 736 नए कोरोना संक्रमित मिले.