ETV Bharat / state

BIHAR CORONA UPDATE: हर घंटे 3 से अधिक मौत, 12,359 पॉजिटिव केस

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रोज नये रिकॉर्ड बना रहा हैं. सबसे अधिक राजधानी पटना में नए मामले सामने आए हैं. बिहार में शनिवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 12359 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 81,960 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,01,428 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,58,52,574 सैम्पलों की जांच हुई है.

बिहार कोरोना अपडेट
बिहार कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 8:09 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 10:54 PM IST

पटना: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12,359 नए कोरोना पॉजिटिव बिहार में मिले हैं. इसमें अकेले पटना से 2479 कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं. वहीं, इस वायरस से बीते 24 घंटों में 77 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पटना में मिले हैं.

  • NMCH में 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत
  • AIIMS में कोरोना से 9 की मौत, 266 एक्टिव केस
    ईटीवी भारत GFX.
    ईटीवी भारत GFX.


पटना के अंचलाधिकारी और सीवान के बीडीओ की मौत
बढ़ते कोरोना संक्रमण की चपेट में अब अफसर भी आ रहे हैं. पटना के अंचलाधिकारी विद्यानन्द राय की कोरोना वायरस संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई हैं. विद्यानन्द राय पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे. जिसके कारण उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही लक्षण दिखने के कारण उनका कोविड टेस्ट करवाया गया जिसके बाद वो पॉजिटिव पाए गए.

वहीं सीवान के हुसैनगंज की बीडीओ मनीषा प्रसाद की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. बीती रात पटना के संजीवनी अस्पताल में आखिरी सांस ली.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

'NMCH में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही'
एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती बिहार विधानसभा सचिवालय में कार्यरत पदाधिकारी सासाराम जिला निवासी प्रेम किशोर सिंह को जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया. ऑक्सीजन की कमी के कारण अधिकारी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे.

कोरोना लाइव अपडेट...

  • भोजपुर में एक साथ पंचायत प्रतिनिधियों में शामिल तरारी की महिला मुखिया समेत चार लोगों की असमय मौत हो गई. इन मौतों के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों का संख्या 66 हो गई.
  • केंद सरकार ने बिहार को 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन कर दिया है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी है.
  • बिहटा: ESIC अस्पताल में सेना के 8 चिकित्सक व 21 पारा मेडिकल स्टॉफ पहुंचे.
  • NMCH में डॉक्टर-परिजनों के बीच हाथापाई, सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
  • बिहटा में जेडीयू के जिला सचिव प्रेमनाथ राम की ऑक्सीजन के कमी से मौत.
  • बिहार के रहने वाले मशहूर भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित.
  • आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर दिलीप चौधरी का कोरोना से निधन.
  • MLC संतोष सिंह के 28 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह की दिल्ली मेदांता में कोरोना से मौत
  • मुजफ्फरपुर जंक्शन पर DCI रहे राजीव रंजन ओझा की कोरोना से मौत
  • बेगूसराय में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष भोलाकान्त झा की कोरोना से मौत
  • पटना के 51 प्राइवेट अस्पताल व होटल पाटलिपुत्र अशोक के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति

यह भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे के 2300 कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित

यह भी पढ़ें- NMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, डीएम ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 1 हजार 63 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 11 हजार 489 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बिहार में अबतक कुल 2 लाख 93 हजार 945 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन रिकवरी प्रतिशत 80.36 पहुंचने के बाद बिहार में बुधवार तक एक्टिव केस की संख्या 69 हजार 868 हो गई है.

पटना: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12,359 नए कोरोना पॉजिटिव बिहार में मिले हैं. इसमें अकेले पटना से 2479 कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं. वहीं, इस वायरस से बीते 24 घंटों में 77 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पटना में मिले हैं.

  • NMCH में 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत
  • AIIMS में कोरोना से 9 की मौत, 266 एक्टिव केस
    ईटीवी भारत GFX.
    ईटीवी भारत GFX.


पटना के अंचलाधिकारी और सीवान के बीडीओ की मौत
बढ़ते कोरोना संक्रमण की चपेट में अब अफसर भी आ रहे हैं. पटना के अंचलाधिकारी विद्यानन्द राय की कोरोना वायरस संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई हैं. विद्यानन्द राय पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे. जिसके कारण उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही लक्षण दिखने के कारण उनका कोविड टेस्ट करवाया गया जिसके बाद वो पॉजिटिव पाए गए.

वहीं सीवान के हुसैनगंज की बीडीओ मनीषा प्रसाद की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. बीती रात पटना के संजीवनी अस्पताल में आखिरी सांस ली.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

'NMCH में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही'
एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती बिहार विधानसभा सचिवालय में कार्यरत पदाधिकारी सासाराम जिला निवासी प्रेम किशोर सिंह को जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया. ऑक्सीजन की कमी के कारण अधिकारी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे.

कोरोना लाइव अपडेट...

  • भोजपुर में एक साथ पंचायत प्रतिनिधियों में शामिल तरारी की महिला मुखिया समेत चार लोगों की असमय मौत हो गई. इन मौतों के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों का संख्या 66 हो गई.
  • केंद सरकार ने बिहार को 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन कर दिया है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी है.
  • बिहटा: ESIC अस्पताल में सेना के 8 चिकित्सक व 21 पारा मेडिकल स्टॉफ पहुंचे.
  • NMCH में डॉक्टर-परिजनों के बीच हाथापाई, सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
  • बिहटा में जेडीयू के जिला सचिव प्रेमनाथ राम की ऑक्सीजन के कमी से मौत.
  • बिहार के रहने वाले मशहूर भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित.
  • आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर दिलीप चौधरी का कोरोना से निधन.
  • MLC संतोष सिंह के 28 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह की दिल्ली मेदांता में कोरोना से मौत
  • मुजफ्फरपुर जंक्शन पर DCI रहे राजीव रंजन ओझा की कोरोना से मौत
  • बेगूसराय में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष भोलाकान्त झा की कोरोना से मौत
  • पटना के 51 प्राइवेट अस्पताल व होटल पाटलिपुत्र अशोक के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति

यह भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे के 2300 कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित

यह भी पढ़ें- NMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, डीएम ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 1 हजार 63 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 11 हजार 489 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बिहार में अबतक कुल 2 लाख 93 हजार 945 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन रिकवरी प्रतिशत 80.36 पहुंचने के बाद बिहार में बुधवार तक एक्टिव केस की संख्या 69 हजार 868 हो गई है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.