पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Bihar Congress State President ) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वो भी चाहते हैं कि बिहार में कोऑर्डिनेशन कमेटी (coordination committee in Mahagathbandhan ) बने, उन्होंने नीतीश पर विश्वास जताते हुए कहा कि इस काम को वो समय आने पर करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने (PM candidature of CM Nitish) के मुद्दे पर अखिलेश सिंह ने सीधा जवाब न देकर गोल-मोल जवाब दिया और कहा कि हर कोई चाहता है कि उसके गांव का ही आदमी आगे बढ़े.
ये भी पढ़ें- सवर्ण चेहरे पर कांग्रेस का दांव: अखिलेश सिंह को सौंपी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान
''मैं भी चाहता हूं कि बिहार में कोऑर्डिनेशन कमेटी बने. मुझे नीतीश पर पूरा विश्वास है कि वो समय पर इस काम को करेंगे. हर बिहारी चाहेगा कि मेरे गांव का आदमी ही आगे बढ़े इसमें मैं क्या कह सकता हूं''- अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बिहार
संगठन को मजबूत बनाना लक्ष्य: बिहार कांग्रेस के सदाकत आश्रम में ईटीवी भारत के साथ विशेष बात करते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह से जब यह पूछा गया कि सांगठनिक तौर पर कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं? उनका कहना था कि मुझे संगठन का अध्यक्ष बनाया गया है तो मेरी प्राथमिक जिम्मेवारी और प्राथमिकता यही है कि कैसे कांग्रेस के संगठन को प्रभावी बनाएं? कैसे चुस्त-दुरुस्त बनाएं? ताकि न केवल चुनाव जीतने में मदद कर सकें बल्कि बिहार के लोगों की सेवा भी कर सकें. हम लोग ऐसा संगठन बनाने जा रहे हैं.
महागठबंधन में बने कोऑर्डिनेशन कमेटी: यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस से राज्य में सरकार के बनाने में अहम घटक दल में शामिल हैं और बार-बार बिहार में कोऑर्डिनेशन कमेटी को बनाने की मांग की जा रही है? इस पर अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना था कि मैं भी चाहता हूं कि को-ऑर्डिनेशन कमेटी (coordination committee in Mahagathbandhan) बने. उन्होंने नीतीश कुमार पर विश्वास जताते हुए कहा कि 2015 में जब गठबंधन हुआ था तो कांग्रेस, राजद के सभी साथियों को सीएम हाउस में बुलाकर नीतीश जी बातें करते थे. उन्होंने नीतीश पर विश्वास जताते हुए कहा कि यह काम भी नीतीश जी समय रहते करेंगे.
नीतीश पीएम कैंडिडेट के सवाल पर क्या बोले अखिलेश: ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान को आगे रखा जिसमें उन्होंने कहा कि जब गुजरात के लोग गुजराती को आगे बढ़ा सकते हैं तो बिहार के लोग बिहारी को क्यों नहीं पीएम बनाएंगे? उनका इशारा और नीतीश कुमार की तरफ था. इस पर अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना था कि इसमें हम लोग क्या कहेंगे? हर बिहारी चाहेगा कि मेरे गांव का आदमी आगे बढ़े, इसमें मैं क्या कहूंगा?