ETV Bharat / state

2015 के मुकाबले अधिक सीटों पर दावा करेगी कांग्रेस- मदन मोहन झा - Nitish Kumar

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि हम ज्यादा से ज्यादा सीटों की मांग करेंगे. इस चुनाव में सरकार को कई मुद्दों पर घेरेंगे.

patna
पटना
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:27 PM IST

पटना: आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावा करने वाली है. इस संबंध में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि 2015 के मुकाबले इस बार पार्टी अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हर पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर लड़ना चाहती है. हर पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें उसे मिलें. पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मुझे भी ऐसी ही अपेक्षा है.

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली से लेकर जिला स्तर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि अब तक तकरीबन 2 दर्जन से अधिक जिला अध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों के स्तर पर मीटिंग हो चुकी है. पार्टी द्वारा ऑनलाइन मेंबरशिप की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. कोरोना के कारण पैदा हुये हालातों में पार्टी हाईकमान के निर्देशों और संदेशों को जिला और प्रखंड स्तर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

सरकार को घेरेगी कांग्रेस
मदन मोहन झा ने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार की विफलताओं को जनता के बीच कांग्रेस गिनायेगी. कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव राज्य के बेरोजगार युवा, शिक्षकों, छात्रों और प्रवासी मजदूरों से जुड़ी परेशानियों पर लड़ेगी.

patna
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते मदन मोहन झा

चुनाव पूर्व तैयारियां
बता दें कि इसी साल बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं. हालांकि कोरोना से उपजे हालातों में चुनाव का स्वरूप कुछ बदला हुआ दिख सकता है. सभी राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. बीजेपी ने वर्चुअल रैली से शुरूआत कर दी है, तो जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भी लगातार एक सप्ताह तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा. वहीं कांग्रेस भी तैयारी में जुट गई है. कोरोना संक्रमण के दौर में डिजिटल प्लैटफॉर्म चुनाव की तैयारी और प्रचार का सफल माध्यम बन रहा है. हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग किस तरह का बदलाव करता है.

पटना: आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावा करने वाली है. इस संबंध में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि 2015 के मुकाबले इस बार पार्टी अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हर पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर लड़ना चाहती है. हर पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें उसे मिलें. पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मुझे भी ऐसी ही अपेक्षा है.

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली से लेकर जिला स्तर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि अब तक तकरीबन 2 दर्जन से अधिक जिला अध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों के स्तर पर मीटिंग हो चुकी है. पार्टी द्वारा ऑनलाइन मेंबरशिप की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. कोरोना के कारण पैदा हुये हालातों में पार्टी हाईकमान के निर्देशों और संदेशों को जिला और प्रखंड स्तर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

सरकार को घेरेगी कांग्रेस
मदन मोहन झा ने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार की विफलताओं को जनता के बीच कांग्रेस गिनायेगी. कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव राज्य के बेरोजगार युवा, शिक्षकों, छात्रों और प्रवासी मजदूरों से जुड़ी परेशानियों पर लड़ेगी.

patna
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते मदन मोहन झा

चुनाव पूर्व तैयारियां
बता दें कि इसी साल बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं. हालांकि कोरोना से उपजे हालातों में चुनाव का स्वरूप कुछ बदला हुआ दिख सकता है. सभी राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. बीजेपी ने वर्चुअल रैली से शुरूआत कर दी है, तो जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भी लगातार एक सप्ताह तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा. वहीं कांग्रेस भी तैयारी में जुट गई है. कोरोना संक्रमण के दौर में डिजिटल प्लैटफॉर्म चुनाव की तैयारी और प्रचार का सफल माध्यम बन रहा है. हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग किस तरह का बदलाव करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.