पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य के पुलिस थानों एवं इकाइयों के लिए 576 पुलिस वाहनों को रवाना करेंगे. मुख्यमंत्री आवास एक अने मार्ग से सीएम वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे. मुख्यमंत्री इन दिनों पुलिस विभाग के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगे हैं. अभी हाल ही में बड़ी संख्या में थाना भवन और अन्य पुलिस भवनों का उद्घाटन हुआ था.
ये भी पढ़ें: Patna News: CM नीतीश ने 650 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित भवनों का किया उद्घाटन, परिसर में पौधारोपन भी किया
नीतीश कुमार 576 पुलिस वाहनों को रवाना करेंगे: मुख्यमंत्री ने शेष बचे थानों को जल्द से जल्द जमीन खरीद कर भवन बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था. पुलिस में बड़ी संख्या में बहाली के साथ वाहन से लेकर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सरकार की ओर से लगातार कोशिश हो रही है. अब उसी कड़ी में 576 पुलिस वाहनों को सीएम नीतीश कुमार थाना और विभिन्न इकाइयों को आज उपलब्ध कराएंगे. इससे पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी.
पुलिस भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास: 4 मई को सीएम नीतीश कुमार ने 174 पुलिस भवनों और अग्निशमन भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. पटना के पटेल गोलंबर स्थित विशेष सुरक्षा बल केंद्र के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 342.31 करोड़ की लागत से निवनिर्मित विशेष सुरक्षा बल भवन, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, केंद्रीय चयन परिषद, सिपाही भर्ती भवन और 74 थाना भवन सहित कुल 174 पुलिस, गृह रक्षा वाहिना और अग्निशमन भवनों का शुभारंभ किया था.