पटना: इलेक्शन कमीशन ने बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर घोषणा कर दी है. प्रदेश के 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराए जाएंगे. निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त ने सभी 6 सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव कराने की घोषणा की है. इसके अलावा 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी.
बता दें कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान की मृत्यु के बाद यह सीट खाली हुई थी.
कितनी सीटें हुईं खाली
लोकसभा चुनाव में कुछ विधायकों के सांसद बनने के बाद विधानसभा की पांच सीटें खाली हो गई थीं. इनमें किशनगंज, बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर और दरौंधा सीट शामिल है, जबकि समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है.
6 सीटों पर होंगे उपचुनाव
बिहार में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. जिन छह सीटों पर उपचुनाव होना है, वह सीटें विधायकों के सांसद बन जाने और सांसद की मृत्यु के चलते रिक्त हुई हैं. समस्तीपुर से एलजेपी के रामचंद्र पासवान सांसद थे, उनका बीते दिनों निधन हो गया था.
कौन-कौन बने सांसद
किशनगंज से कांग्रेस के विधायक मो. जावेद अब लोकसभा पहुंच चुके हैं. बांका की बेलहर सीट से विधायक गिरधारी यादव, नाथ नगर से अजय मंडल, सिमरी बख्तियारपुर से दिनेशचंद्र यादव और दरौंदा से कविता सिंह अब सांसद बन चुकी हैं.