पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगा. 24 फरवरी को राज्यपाल फागू चौहान सेंट्रल हॉल में बजट को लेकर संबोधन करेंगे, जिसमें दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहेंगे.
बता दें कि 25 फरवरी को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील मोदी बिहार का बजट पेश करेंगे. इस बजट सत्र के दौरान कई विभागों के बजट पर चर्चा होगी. इस बाबत, विधान परिषद के सभापति हारून रशीद ने कहा कि यह बजट सत्र महत्वपूर्ण है. ऐसे तो चुनाव से पहले एक और सत्र होगा लेकिन बजट सत्र में सरकार बजट पेश करेगी और फिर उस पर चर्चा भी होगी.
कई विभागों के बजट पर भी चर्चा की तय तिथि
- 16 मार्च - सहकारिता, राजस्व एवं भूमि सुधार, उद्योग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के बजट पर चर्चा होगी.
- 17 मार्च - ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, ग्रामीण कार्य, श्रम संसाधन और विधानमंडल पर होने वाले खर्च के बजट पर चर्चा की जाएगी.
- 18 मार्च - पथ निर्माण विभाग
- 19 मार्च - ऊर्जा विभाग
- 20 मार्च - भवन निर्माण विभाग सहित परिवहन विभाग, वित्त पेंशन पर चर्चा होगी.
- 23 मार्च - स्वास्थ्य पंचायती राज खान भूत कला संस्कृति एवं युवा विभाग के बजट पर चर्चा होगी.
- 24 मार्च - विभाग को सामान्य प्रशासन, गृह, निगरानी, निर्वाचन जैसे विभागों के बजट पर चर्चा की जाएगी.
लोकलुभावन बजट हो सकता है पेश
इस बार बिहार बजट 2020-21 पर सबकी नजर है. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बजट जनता के हित में होगा, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. खैर, जो भी हो मंगलवार को पेश होने वाला बजट ही बताएगा कि नीतीश सरकार इस बार जनता पर कितने रुपये खर्च करने के मूड में है.