पटना: बीजेपी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग शुरु कर दी. तेजस्वी यादव हाल ही में 'लैंड फॉर जॉब' घोटाले को लेकर घिरे हुए हैं. विजय सिन्हा ने कार्यवाही की शुरूआत में ही कहना शुरू कर दिया कि भ्रष्टाचार के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है. इसी बीच माले सदस्यों ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी की और तमिलनाडु की घटना को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया कि विधानसभा में उन्होंने गलत वीडियो दिखाया था.
ये भी पढ़ें- Bihar Budget Session: RJD विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा- लड्डू नहीं खाकर किया अन्नपूर्णा का अपमान
विजय सिन्हा का माले विधायकों पर निशाना: वहीं विजय सिन्हा ने माले विधायकों के हंगामे को कहा कि ये सत्ता पक्ष के इशारे पर भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए इन्हें वेल में भेजा गया है. विजय सिन्हा ने दुख जताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. माले विधायकों का वेल में जाना भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ध्यान भटकाने वाला है. माले नहीं चाहती कि बिहार की जनता बिहार में हुए लैंड फॉर जॉब घोटाले को लेकर विपक्ष कोई प्रदर्शन कर पाए.
विधानसभा के पोर्टिको में भी नारेबाजी: इससे पहले विधानसभा के पोर्टिको में भी बीजेपी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की थी. बीजेपी के सदस्य भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार पर कई आरोप लगाए. बीजेपी के सदस्य भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार पर कई आरोप लगाए विशेषकर उपमुख्यमंत्री यादव पर बीजेपी के सदस्यों ने निशाना साधते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की. बीजेपी के सदस्य अलग-अलग पोस्टर लेकर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे. बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा बीजेपी के विधायक प्रमोद कुमार ने कहा भ्रष्टाचार के मामले में तेजस्वी यादव बचने वाले नहीं हैं.
'चार्जशीटेड हैं इसलिए उनको इस्तीफा दे देना चाहिए. दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका देने पर प्रमोद कुमार ने कहा कि समय टालने की कोशिश कर रहे हैं. सीबीआई की ओर से लगातार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को संबंध जारी किया जा रहा है. तीन बार अब तक जारी हुआ है और तेजस्वी यादव बचते रहे हैं. उसी मामले में अब दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की है.'' प्रमोद कुमार, पूर्व मंत्री, बिहार