ETV Bharat / state

बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:50 PM IST

वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार विधानसभा में बजट पेश किया. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने 3 शेर भी पढ़े.

पटना
पटना

पटना: वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार का बजट आज वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा में पेश किया. तारकिशोर प्रसाद पहला और नीतीश सरकार का 16वां बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा बीते वित्तीय वर्ष में किए कामों को सदन के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने 3 शेर भी पढ़े. वित्त मंत्री ने 55 मिनट के बजट भाषण में 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. ये बीते साल से 6542 करोड़ रुपए ज्यादा है.

बजट भाषण की शुरूआत वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ''नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं, कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं'' पंक्तियों के साथ की.

वहीं, वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ''बाधाएं आती हैं आएं घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों से हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा'' पंक्तियां बजट भाषण के बीच में पढ़ीं.

वित्त मंत्री ने ''उनकी शिकवा है कि मेरी उड़ान कुछ कम है, मुझे यकीन है कि ये आसमां कुछ कम है. वाकिफ कहां जमाना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमां से, रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा, थककर न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा'' पंक्तियां बजट भाषण के आखिरी में कही.

बिहार बजट आय व्यय 2021-22

  • 2 लाख 18 हजार 3 सौ 3 करोड़ का बजट
  • 2 लाख 18 हजार 5 सौ 2 करोड़ की अनुमानित आय

ये भी पढ़ें- बिहार बजट: 7 निश्चय पार्ट 2 में खर्च होंगे 4671 करोड़, 1% ब्याज पर युवाओं को मिलेगा 5 लाख रुपए

किस विभाग के लिए कितना बजट

  • शिक्षा विभाग के लिए सबसे अधिक 38035.93 करोड़
  • पेंशन मद में 21817.14 करोड़ की व्यवस्था
  • ग्रामीण विकास विभाग के लिए 16409.66 करोड़
  • सूद भुगतान के लिये 14517.41 करोड़ की व्यवस्था
  • गृह विभाग के लिये 13973.25 करोड़
  • स्वास्थ्य विभाग के लिए 13264.87 करोड़
  • पंचायती राज के लिए 9544.93 करोड़
  • ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 9424.14 करोड़
  • ऊर्जा विभाग के लिए 8560 करोड़
  • समाज कल्याण के लिए 8159.15 करोड़
  • नगर विकास आवास विभाग के लिए 7767.13 करोड़
  • पथ निर्माण के लिए 5803.60 करोड़
  • भवन निर्माण के लिए 5321.41 करोड़
  • जल संसाधन के लिए 4074.38 करोड़
  • कृषि विभाग के लिए 3335.47 करोड़
  • उद्योग विभाग के लिए 1285.17 करोड़
  • मछली उत्पादन की योजना के लिए 500 करोड़
  • गौवंश विकास संस्थान की स्थापना के लिए 500 करोड़
  • वाटर ड्रेनेज के लिए 450 करोड़ का प्रावधान
  • बाल हृदय योजनाओं के लिये 300 करोड़
  • शहरी क्षेत्र में बाईपास निर्माण के लिए 200 करोड़

ये भी पढ़ें- बजट झूठ का पुलिंदा, पढ़ाई और कमाई का जिक्र नहीं: तेजस्वी

वित्त मंत्री तारकिशोर के भाषण की बड़ी बातें

  • विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रावधान
  • किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन खरीदी
  • राज्य से बाहर काम करने वाले कामगारों का डाटा संधारित किया जाएगा
  • सभी शहरों में विद्युत शवदाह गृह बनवाएंगे
  • नदी घाटों में शवदाह गृह बनवाएंगे
  • बहुमंजिला भवन बनाकर आवास दिया जाएगा
  • कोविड ने अर्थ व्यवस्था को दबाव में डाला
  • कोविड को पराजित करने की व्यवस्था की गई
  • लॉकडाउन के कारण लोगों को घरों में रहना पड़ा
  • लोगों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई
  • बाहर फंसे प्रवासियों को 1000 रुपए का भुगतान
  • श्रमिकों को ट्रेनों के जरिए बिहार लाया गया
  • वृद्धजनों को तीन महीने का अग्रिम पेंशन
  • कोरोना से रिकवरी रेट बिहार में 99%
  • कोरोना का संकट अभी टला नहीं है

ये भी पढ़ें- बजट सत्र के दूसरे दिन महंगाई को लेकर विपक्ष का हंगामा, माले विधायकों ने वेल में दिया धरना

  • वैज्ञानिक दो वैक्सीन बनाने में सफल हुए हैं
  • वैज्ञानिकों के बेहतर काम के लिए आभार
  • महिलाओं को 35% आरक्षण
  • हर घर बिजली की व्यवस्था
  • हर घर में नल का जल पहुंचा रहे हैं
  • लक्ष्य के अनुसार बिहार में काम
  • सभी 38 जिला ओडीएफ घोषित किए गए
  • 86.35 लाख घर आच्छादित किए गए हैं
  • 4643 टोलों में योजना की स्वीकृति दी गई
  • आत्मनिर्भर भारत पैकेज से बिहार को फायदा हुआ
  • ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण
  • 12 जिलों में पारा मेडिकल कॉलेज का निर्माण
  • 5 जिलों में फॉर्मेसी कॉलेज की स्थापना
  • तीन नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना
  • सात निश्यच-1 के तहत युवाओं के लिए कई कार्यक्रम
  • सात निश्यच-2 में युवाओं के लिए खास प्रावधान
  • बिहार उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा
  • राजगीर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
  • 5 लाख रुपए के लोन पर युवाओं को 1% ब्याज पर दिया जाएगा
  • अधिकतम 5 लाख रुपए तक ब्याजमुक्त ऋण

बिहार बजट से जुड़ी अन्य खबरें

बिहार बजट 2021: बोले उद्यमी-'उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार, उद्योग पर सरकार का ध्यान नहीं'

शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान

बिहार बजट 2021: श्रम संसाधन मंत्री की नजर में बजट शानदार, बोले कांग्रेस नेता- कुछ भी नया नहीं

बिहार बजट 2021-22: ग्रामीण विकास पर 16409.66 करोड़ रुपये खर्च

बिहार बजट 2021-22: जानें स्वास्थ्य पर कितना खर्च कर रही सरकार

बिहार बजट 2021-22: पंचायती राज के लिए 9544.93 करोड़ रुपये की घोषणा, मजबूत होगा पंचायत

बिहार बजट 2021-22: उद्योग विभाग का बजट 1285.17 करोड़ रुपये

बिहार बजट: 7 निश्चय पार्ट 2 में खर्च होंगे 4671 करोड़, 1% ब्याज पर युवाओं को मिलेगा 5 लाख रुपए

भाकपा(माले) ने बजट को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- लूट के लिए बना है बजट

बजट झूठ का पुलिंदा, पढ़ाई और कमाई का जिक्र नहीं: तेजस्वी

बिहार बजट पर विभिन्न वर्गों की प्रतिक्रिया, युवा वर्ग खुश तो व्यवसाई थोड़े निराश

बिहार के विकास के लिए बहुत अच्छा है बजट - जीतन राम मांझी

अब मिड डे मील और आगनबाड़ी केंद्रों में पकने वाले भोजन में मिलेगा संपूर्ण पोषाहार

20 लाख से ज्यादा सरकारी और निजी रोजगार का करेंगे सृजन: नीतीश कुमार

पटना: वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार का बजट आज वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा में पेश किया. तारकिशोर प्रसाद पहला और नीतीश सरकार का 16वां बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा बीते वित्तीय वर्ष में किए कामों को सदन के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने 3 शेर भी पढ़े. वित्त मंत्री ने 55 मिनट के बजट भाषण में 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. ये बीते साल से 6542 करोड़ रुपए ज्यादा है.

बजट भाषण की शुरूआत वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ''नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं, कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं'' पंक्तियों के साथ की.

वहीं, वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ''बाधाएं आती हैं आएं घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों से हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा'' पंक्तियां बजट भाषण के बीच में पढ़ीं.

वित्त मंत्री ने ''उनकी शिकवा है कि मेरी उड़ान कुछ कम है, मुझे यकीन है कि ये आसमां कुछ कम है. वाकिफ कहां जमाना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमां से, रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा, थककर न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा'' पंक्तियां बजट भाषण के आखिरी में कही.

बिहार बजट आय व्यय 2021-22

  • 2 लाख 18 हजार 3 सौ 3 करोड़ का बजट
  • 2 लाख 18 हजार 5 सौ 2 करोड़ की अनुमानित आय

ये भी पढ़ें- बिहार बजट: 7 निश्चय पार्ट 2 में खर्च होंगे 4671 करोड़, 1% ब्याज पर युवाओं को मिलेगा 5 लाख रुपए

किस विभाग के लिए कितना बजट

  • शिक्षा विभाग के लिए सबसे अधिक 38035.93 करोड़
  • पेंशन मद में 21817.14 करोड़ की व्यवस्था
  • ग्रामीण विकास विभाग के लिए 16409.66 करोड़
  • सूद भुगतान के लिये 14517.41 करोड़ की व्यवस्था
  • गृह विभाग के लिये 13973.25 करोड़
  • स्वास्थ्य विभाग के लिए 13264.87 करोड़
  • पंचायती राज के लिए 9544.93 करोड़
  • ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 9424.14 करोड़
  • ऊर्जा विभाग के लिए 8560 करोड़
  • समाज कल्याण के लिए 8159.15 करोड़
  • नगर विकास आवास विभाग के लिए 7767.13 करोड़
  • पथ निर्माण के लिए 5803.60 करोड़
  • भवन निर्माण के लिए 5321.41 करोड़
  • जल संसाधन के लिए 4074.38 करोड़
  • कृषि विभाग के लिए 3335.47 करोड़
  • उद्योग विभाग के लिए 1285.17 करोड़
  • मछली उत्पादन की योजना के लिए 500 करोड़
  • गौवंश विकास संस्थान की स्थापना के लिए 500 करोड़
  • वाटर ड्रेनेज के लिए 450 करोड़ का प्रावधान
  • बाल हृदय योजनाओं के लिये 300 करोड़
  • शहरी क्षेत्र में बाईपास निर्माण के लिए 200 करोड़

ये भी पढ़ें- बजट झूठ का पुलिंदा, पढ़ाई और कमाई का जिक्र नहीं: तेजस्वी

वित्त मंत्री तारकिशोर के भाषण की बड़ी बातें

  • विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रावधान
  • किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन खरीदी
  • राज्य से बाहर काम करने वाले कामगारों का डाटा संधारित किया जाएगा
  • सभी शहरों में विद्युत शवदाह गृह बनवाएंगे
  • नदी घाटों में शवदाह गृह बनवाएंगे
  • बहुमंजिला भवन बनाकर आवास दिया जाएगा
  • कोविड ने अर्थ व्यवस्था को दबाव में डाला
  • कोविड को पराजित करने की व्यवस्था की गई
  • लॉकडाउन के कारण लोगों को घरों में रहना पड़ा
  • लोगों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई
  • बाहर फंसे प्रवासियों को 1000 रुपए का भुगतान
  • श्रमिकों को ट्रेनों के जरिए बिहार लाया गया
  • वृद्धजनों को तीन महीने का अग्रिम पेंशन
  • कोरोना से रिकवरी रेट बिहार में 99%
  • कोरोना का संकट अभी टला नहीं है

ये भी पढ़ें- बजट सत्र के दूसरे दिन महंगाई को लेकर विपक्ष का हंगामा, माले विधायकों ने वेल में दिया धरना

  • वैज्ञानिक दो वैक्सीन बनाने में सफल हुए हैं
  • वैज्ञानिकों के बेहतर काम के लिए आभार
  • महिलाओं को 35% आरक्षण
  • हर घर बिजली की व्यवस्था
  • हर घर में नल का जल पहुंचा रहे हैं
  • लक्ष्य के अनुसार बिहार में काम
  • सभी 38 जिला ओडीएफ घोषित किए गए
  • 86.35 लाख घर आच्छादित किए गए हैं
  • 4643 टोलों में योजना की स्वीकृति दी गई
  • आत्मनिर्भर भारत पैकेज से बिहार को फायदा हुआ
  • ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण
  • 12 जिलों में पारा मेडिकल कॉलेज का निर्माण
  • 5 जिलों में फॉर्मेसी कॉलेज की स्थापना
  • तीन नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना
  • सात निश्यच-1 के तहत युवाओं के लिए कई कार्यक्रम
  • सात निश्यच-2 में युवाओं के लिए खास प्रावधान
  • बिहार उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा
  • राजगीर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
  • 5 लाख रुपए के लोन पर युवाओं को 1% ब्याज पर दिया जाएगा
  • अधिकतम 5 लाख रुपए तक ब्याजमुक्त ऋण

बिहार बजट से जुड़ी अन्य खबरें

बिहार बजट 2021: बोले उद्यमी-'उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार, उद्योग पर सरकार का ध्यान नहीं'

शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान

बिहार बजट 2021: श्रम संसाधन मंत्री की नजर में बजट शानदार, बोले कांग्रेस नेता- कुछ भी नया नहीं

बिहार बजट 2021-22: ग्रामीण विकास पर 16409.66 करोड़ रुपये खर्च

बिहार बजट 2021-22: जानें स्वास्थ्य पर कितना खर्च कर रही सरकार

बिहार बजट 2021-22: पंचायती राज के लिए 9544.93 करोड़ रुपये की घोषणा, मजबूत होगा पंचायत

बिहार बजट 2021-22: उद्योग विभाग का बजट 1285.17 करोड़ रुपये

बिहार बजट: 7 निश्चय पार्ट 2 में खर्च होंगे 4671 करोड़, 1% ब्याज पर युवाओं को मिलेगा 5 लाख रुपए

भाकपा(माले) ने बजट को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- लूट के लिए बना है बजट

बजट झूठ का पुलिंदा, पढ़ाई और कमाई का जिक्र नहीं: तेजस्वी

बिहार बजट पर विभिन्न वर्गों की प्रतिक्रिया, युवा वर्ग खुश तो व्यवसाई थोड़े निराश

बिहार के विकास के लिए बहुत अच्छा है बजट - जीतन राम मांझी

अब मिड डे मील और आगनबाड़ी केंद्रों में पकने वाले भोजन में मिलेगा संपूर्ण पोषाहार

20 लाख से ज्यादा सरकारी और निजी रोजगार का करेंगे सृजन: नीतीश कुमार

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.