पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुशील मोदी ने बजट 2020-21 पेश किया. बजट में इस बार सबसे ज्यादा शिक्षा पर ध्यान दिया गया है. तो वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 15 हजार 955 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. पंचायती राज पर 10 हजार 615 करोड़ का व्यय अनुमानित रखा है.
- सुशील मोदी ने कुल 2 लाख 11 हजार 761 करोड़ का बजट पेश किया.
बिहार में पेश हुआ ग्रीन बजट
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बिहार के वित्त मंत्री के रूप में 13वीं बार बजट पेश किया. इस साल पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में पिछले साल बजट का आकार 2 लाख 501 करोड़ का था. इस साल बिहार में ग्रीन बजट पेश किया गया. ऐसा करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है.
पढ़ें पूरे बजट के बारे में- शिक्षा, स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा खर्च करेगी सरकार
दूसरे हाफ में पेश किया गया बजट
विधानमंडल में सदन की कार्यवाही आज 11:00 बजे से शुरू हुई. सदन की शुरुआत में सबसे पहले प्रश्नकाल, फिर शून्यकाल और फिर ध्यानाकर्षण हुआ. जिसके बाद दूसरे हाफ में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सदन में बजट पेश किया. विधानमंडल सत्र की शुरुआत 24 फरवरी से शुरू हुई है, जो 22 दिन चलेगी.