पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Committee) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन नहीं कराने का फैसला किया है. छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया गया है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट rssults.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar STET 2019: 22 जून तक जारी हो सकता है साइंस, उर्दू और संस्कृत का रिजल्ट
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी. विजय चौधरी ने कहा, "कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए आगामी दो-तीन माह में भी कंपार्टमेंटल परीक्षा (Compartmental Exam) का आयोजन होना संभव नहीं लगता. अगर दो-तीन माह बाद परीक्षा का आयोजन किया भी जाता है तो रिजल्ट अक्टूबर-नवंबर से पहले नहीं आएगा. ऐसे में परीक्षा में उत्तीर्ण होने का छात्रों को लाभ नहीं मिल पाएगा."
शिक्षा मंत्री ने कहा, "मैट्रिक (Matric exam) और इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate exam) 2021 के ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में कुछ कम अंकों से फेल हुए हैं उन्हें कुछ अतिरिक्त ग्रेस मार्क्स देकर पास करने का फैसला किया गया है. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रस्ताव को शिक्षा विभाग द्वारा सहमति प्रदान की गई है."
ग्रेस मार्क्स से 97474 छात्र हुए पास
गौरतलब है कि इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 13 लाख 40 हजार 267 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 10,48,886 छात्र पास हुए थे. सफलता का प्रतिशत 78.26 था. अब एक या दो विषय में फेल छात्रों को ग्रेस अंक द्वारा पास किए जाने के बाद 97,474 परीक्षार्थी पास हो गए हैं. इनमें कला संकाय के 53,939, वाणिज्य संकाय के 1814, विज्ञान संकाय के 41691 और वोकेशनल के 30 विद्यार्थी हैं. अब इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में कुल पास छात्रों की संख्या 11,46,320 हो गई है. सफलता का प्रतिशत 85.53% है.
मैट्रिक में 1,21,316 छात्र पास
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 में एक या दो विषय में फेल छात्रों में से ग्रेस अंकों द्वारा 1,21,316 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पहले मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित 16,54,171 छात्रों में से 12,93,054 (78.17%) विद्यार्थी पास हुए थे. अब इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 14,14,370 हो गई है. सफलता का प्रतिशत 85.50 है.
"छात्रों के हित में लिए गए राज्य सरकार के इस निर्णय से हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. कोरोना महामारी से उत्पन्न विकट स्थिति के बावजूद उनका इस साल का एक वर्ष खराब नहीं होगा."- विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री
यह भी पढ़ें- Government Jobs: रक्षा मंत्रालय से लेकर सेना में निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन