पटना: प्रदेश में सोमवार के दिन मैट्रिक परीक्षा के सामाजिक विज्ञान पेपर की पुनर्परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुआ. परीक्षा सिर्फ पाली पाली में आयोजित की गई.
यह भी पढ़ें: उपहार में इको फ्रेंडली पौधा मिलने से विधायक खुश, कहा- ऐसे कदम से बढ़ती है जागरूकता
पेपर आउट होने के बाद आज निर्धारित की गई थी परीक्षा की तिथि
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के अंतर्गत 19 फरवरी को प्रथम पाली में आयोजित सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा पेपर आउट होने के कारण रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद से रद्द परीक्षा के आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 8 मार्च का डेट निर्धारित किया था.
आज परीक्षा में पूरे राज्य से कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं, चार परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए. बता दें कि परीक्षा में पूरे राज्य में कुल 8,46,969 परीक्षार्थी सम्मलित हुए. जिनमें 4,22,661 छात्राएं और 4,24,308 छात्र शामिल हुए.