पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का डेट निर्धारित कर दिया है. ऐसे छात्र जिन्हें इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में सम्मिलित होना है वे 5 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच बोर्ड की वेबसाइट www.seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना फॉर्म भर कर सकते हैं.
प्रायोगिक परीक्षा नहीं होना होगा शामिल
ऐसे छात्र जो इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के किसी एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण हैं वे कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. ऐसे विद्यार्थियों को दुबारा प्रायोगिक परीक्षा में अलग से सम्मिलित नहीं होना होगा. इसके साथ ही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के वैसे छात्र जो एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण हैं वे दूसरे अवसर के रूप में कंपार्टमेंटल कोटि में परीक्षा देने के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
परीक्षा से वंचित छात्रों को भी मिलेगा मौका
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 में विशेष परीक्षा श्रेणी में ऐसे विद्यार्थी शामिल होंगे जिन्होंने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए फॉर्म भरा था और सेंटप परीक्षा में उत्तीर्ण भी हुए थे मगर संबंधित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में परीक्षा फॉर्म और निर्धारित परीक्षा शुल्क समय पर न जमा किए जाने और शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण परीक्षा से वंचित रह गए थे. उन्हें विशेष परीक्षा के तहत सभी पांचों विषय की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. इस बात की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म या परीक्षा शुल्क जमा करने में अगर किसी छात्र को असुविधा होती है तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं.