पटना: बिहार बोर्ड ने शिक्षक बनने की तैयारी कर रही अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी दी है. प्रदेश में 37,000 से ज्यादा पदों पर बहाली होने जा रही है. बोर्ड ने एसटीईटी के तिथि घोषित कर दी है. 7 नवंबर 2019 को एसटीईटी की परीक्षा होगी.
एसटीईटी परीक्षा के तहत वर्ग 9 और 10 वीं कक्षा के लिए 25,270 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके साथ कक्षा 11 वीं और 12 वीं के लिए 12,065 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस बार एसटीईटी की परीक्षा पिछले परीक्षा से अलग होगा.
पिछले परीक्षा से होगा अलग
बिहार में 8 सालों बाद एसटीईटी की परीक्षा होने जा रही है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 नवंबर 2019 को किया जाएगा. इसके साथ ही शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 7 नवंबर को ही किया जाएगा. अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित किया गया है.
एसटीईटी की तिथि घोषित
अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर 9 सितंबर से 18 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 14 विषयों में परीक्षा आयोजित की जानी है. उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक पात्रता के लिए बीएड अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, विभिन्न विषय वार संकाय बार कट ऑफ मार्क्स प्रकाशित किया जाएगा. दिव्यांगों के लिए उम्र सीमा में छूट दी गई है.