ETV Bharat / state

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार BJP के कार्यकर्ता तैयार, निर्देश का इंतजार - etv news

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए बिहार बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी चुनावों में कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं. इस बार केंद्र से जैसा निर्देश आएगा, वैसा हम पालन करेंगे. पढ़ें रिपोर्ट..

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए बिहार बीजेपी कार्यकर्ता तैयार
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए बिहार बीजेपी कार्यकर्ता तैयार
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 10:22 PM IST

पटना: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Bihar BJP Ready For Assembly Elections in Five States) होने हैं, चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. कार्यकर्ता देश के चुनावी क्षेत्र में जाएंगे. बीजेपी की जीत पक्की करने को लेकर कार्यकर्ता आम जन से मिलेंगे. अपने कार्यों और कार्यशैली के बारे में सभी को बताएंगे.

यह भी पढ़ें- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिन राज्यों में चुनाव नहीं होने हैं, वहां भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. खासतौर पर बिहार के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने कहा है कि, 'हम सालों भर चुनाव की तैयारी में रहते हैं. चुनाव के फैसले का हम स्वागत करते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को लंबे समय से तारीखों के ऐलान का इंतजार था. बिहार भाजपा के कार्यकर्ता तमाम राज्यों में चुनाव में जाते रहते हैं. इस बार भी केंद्र से जो आदेश आएगा, उसका हम पालन करेंगे.'

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए बिहार बीजेपी कार्यकर्ता तैयार

'चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठकर बातचीत कर स्थिति की समीक्षा कर चुकी है. चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा भी कर दी है. सभी राजनीतिक दल और आम लोग कोरोना के गाइडलाइन को फॉलो करते हुए चुनाव प्रक्रिया में शामिल हों.' -अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. सभी राज्यों में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा. सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव संबंधी तारीखों का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी प्रक्रिया को संपन्न किया जाएगा और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क जैसी कोविड से बचाव की सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मतदाता केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

यूपी विधानसभा चुनाव पर जदयू ने की अपील, कहा-कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करना जरूरी

उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है जबकि उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को समाप्त हो रहा है. गोवा विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च और मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को समाप्त हो रहा है. चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022)

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा 312 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हुई थी. जबकि 2012 में सरकार बनाने वाली समाजवादी पार्टी महज 47 सीटों पर सिमट गई. वहीं बसपा सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई.

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022)

पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं, 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में 77 सीटें जीतकर 10 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बना और 10 साल तक सत्ता पर काबिज रही शिरोमणि अकाली दल सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022)

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 57 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 11 सीटें ही जीतने में कामयाब रही थी.

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (Goa Assembly Election 2022)

2017 में 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में कांग्रेस 17 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. लेकिन कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट नहीं रख पाई. नतीजतन गोवा में बीजेपी की सरकार बन गई. बीजेपी ने साल 2017 में मात्र 13 सीटें जीती थीं.

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022)

मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में कांग्रेस ने 28 और बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. कोई भी दल अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 सीटों का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया. लेकिन मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें- पांच राज्यों में चुनाव का एलान, आदर्श आचार संहिता लागू

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Bihar BJP Ready For Assembly Elections in Five States) होने हैं, चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. कार्यकर्ता देश के चुनावी क्षेत्र में जाएंगे. बीजेपी की जीत पक्की करने को लेकर कार्यकर्ता आम जन से मिलेंगे. अपने कार्यों और कार्यशैली के बारे में सभी को बताएंगे.

यह भी पढ़ें- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिन राज्यों में चुनाव नहीं होने हैं, वहां भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. खासतौर पर बिहार के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने कहा है कि, 'हम सालों भर चुनाव की तैयारी में रहते हैं. चुनाव के फैसले का हम स्वागत करते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को लंबे समय से तारीखों के ऐलान का इंतजार था. बिहार भाजपा के कार्यकर्ता तमाम राज्यों में चुनाव में जाते रहते हैं. इस बार भी केंद्र से जो आदेश आएगा, उसका हम पालन करेंगे.'

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए बिहार बीजेपी कार्यकर्ता तैयार

'चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठकर बातचीत कर स्थिति की समीक्षा कर चुकी है. चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा भी कर दी है. सभी राजनीतिक दल और आम लोग कोरोना के गाइडलाइन को फॉलो करते हुए चुनाव प्रक्रिया में शामिल हों.' -अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. सभी राज्यों में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा. सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव संबंधी तारीखों का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी प्रक्रिया को संपन्न किया जाएगा और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क जैसी कोविड से बचाव की सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मतदाता केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

यूपी विधानसभा चुनाव पर जदयू ने की अपील, कहा-कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करना जरूरी

उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है जबकि उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को समाप्त हो रहा है. गोवा विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च और मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को समाप्त हो रहा है. चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022)

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा 312 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हुई थी. जबकि 2012 में सरकार बनाने वाली समाजवादी पार्टी महज 47 सीटों पर सिमट गई. वहीं बसपा सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई.

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022)

पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं, 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में 77 सीटें जीतकर 10 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बना और 10 साल तक सत्ता पर काबिज रही शिरोमणि अकाली दल सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022)

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 57 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 11 सीटें ही जीतने में कामयाब रही थी.

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (Goa Assembly Election 2022)

2017 में 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में कांग्रेस 17 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. लेकिन कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट नहीं रख पाई. नतीजतन गोवा में बीजेपी की सरकार बन गई. बीजेपी ने साल 2017 में मात्र 13 सीटें जीती थीं.

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022)

मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में कांग्रेस ने 28 और बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. कोई भी दल अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 सीटों का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया. लेकिन मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें- पांच राज्यों में चुनाव का एलान, आदर्श आचार संहिता लागू

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 8, 2022, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.