पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आठवें दिन भी विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के सदस्यों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. विधान परिषद में भी नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री मंगल पांडे की अगुवाई में मोर्चा खोल दिया. विपक्ष का साफ-साफ कहना था कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर सीबीआई और ईडी की जो जांच चल रही है, उसमें भारतीय जनता पार्टी का कहीं से भी कोई हाथ नहीं है. बीजेपी सदस्यों ने अपने हाथ में 'जमीन चोर गद्दी छोड़' के नारों वाले तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:
तेजस्वी के खिलाफ खोला मोर्चा: बीजेपी के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने कहा कि जिस मामले में सीबीआई और ईडी पूछताछ कर रही है, उस मामला का शिकायतकर्ता कौन था? इस पर भी राजद के लोगों को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले का शिकायतकर्ता थे और आज वह चुप्पी साधे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी को बेवजह बदनाम करने का काम राष्ट्रीय जनता दल के लोग कर रहे हैं, जो कि गलत है.
"जिन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिया, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया आज अगर उन पर कार्रवाई हो रही है तो तरह-तरह की बातें कही जा रही है. कभी भी भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग नहीं करती है और जो लोग यह आरोप लगा रहे हैं, वह बेबुनियाद है'- घनश्याम ठाकुर, विधान पार्षद, बीजेपी
'जनता सब देख रही है': वहीं बीजेपी के विधान पार्षद अनिल शर्मा ने कहा कि जिस तरह से लालू यादव और उनके परिवार ने भ्रष्टाचार किया है, अब उसकी सख्ती से जांच हो रही है तो किसी को क्यों परेशानी होनी चाहिए. हम तो अभी भी कहेंगे कि जो रेलवे में नौकरी दी गई, उसके बदले में जमीन ली गई उसका प्रमाण सीबीआई को हाथ लगा है और कार्रवाई कर रही है.
"राज्य की जनता जानती है कि किस तरह से राजद के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं, बावजूद इसके वह गलत बयानी करते हैं. समय आने पर जनता ऐसे नेताओं को जवाब देने का काम करेगी"- अनिल शर्मा, विधान पार्षद, बीजेपी
बीजेपी विधायक ने माइक तोड़ी: उधर, बिहार विधानसभा में भी जमकर हंगामा देखने को मिला. बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि विधानसभाध्यक्ष पक्षपात कर रहे हैं. विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है. दरअसल, बिहार विधानसभा के अंदर प्रश्नकाल चल रहा था, उसी दौरान बीजेपी के विधायकों की तरफ से समाज कल्याण विभाग से जुड़े मामले को लेकर सवाल उठाया गया. जिसके बाद समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन साहनी जवाब देने के लिए खड़े हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में जो सांसद दिल्ली में रहते हैं, वह बिहार के लिए अधिक राशि दिलाते हैं तो हम लोग यहां बांट देंगे, इस में दिक्कत क्या है. इसके बाद बीजेपी ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान बीजेपी के विधायक लखंदर पासवान में माइक तोड़ दी. जिसके बाद स्पीकर ने कहा कि इस तरह का रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके बाद बीजेपी विधायक बेल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे. हंगामे के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.