पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बड़बोले बयान दे रहे हैं. गृह मंत्री अनिल देशमुख के बयान से विवाद शुरू हो गया है. इस पर बिहार बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है.
बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री को नैतिक तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए. अनिल देशमुख ने भारत की न्यायपालिका और संघीय व्यवस्था का अपमान किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी सरकार की तरफ से सार्वजनिक माफी मांगे. वहीं, मरने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की छवि और चरित्रहनन का घटिया प्रयास किया गया है. इसके लिए संजय राऊत को भी माफी मांगनी चाहिए.
राजनीतिक रंग देने का किया प्रयास
इसके अलावे निखिल आनंद ने कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को शुरू से ही राजनीतिक रंग देने का घटिया प्रयास किया है. 66 दिनों तक सुशांत मामले को भरमाने वाली महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस एक्सपोज्ड हो गई है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी बॉलीवुड के किसी गिरोह का संरक्षक बन गए हैं. वहीं, उद्धव सरकार आरोपियों के लिए संरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गई.