पटना: सीईटी बीएड 2023 संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट में 1,43,648 अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त मिली है. परीक्षा में सफलता का प्रतिशत 86.70 हैं. इस परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया था. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने परिणाम को www.biharcetbed-lnmu.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट को एलएनएमयू, दरभंगा के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को विश्वविद्यालय सभा कक्ष में विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया. संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना लॉग-इन आईडी और पासवर्ड डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में बीएड घोटाला: ढाई-ढाई लाख में डिग्री बांटने का आरोप, शिक्षा मंत्री को जाना पड़ा था जेल
सीईटी बीएड 2023 का रिजल्ट जारी: विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए दिनांक गत आठ अप्रैल को सीईटी-बीएड-2023 संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया था. परीक्षा के लिए 1,84,233 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 1,65,676 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. कुल 1,43,648 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिसकी प्रतिशत 86.70 हैं. सफल हुए अभ्यर्थियों में 87,594 महिला और 78,082 पुरुष शामिल हैं. कुलपति ने बीएड में कुल पूर्णांक 120 में से 99 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अभ्यर्थी नेहा कुमारी और 98 अंक के साथ दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी धीरज कुमार से मोबाइल पर बातकर बधाई दी तथा उनके वर्तमान पठन-पाठन की जानकारी ली. वहीं शिक्षा शास्त्री के लिए 255 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 194 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें 146 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिसकी प्रतिशत 75.26 हैं.
कुलपति ने जारी किया रिजल्ट: इस मौके पर प्रो. सिंह ने कहा कि संपूर्ण बिहार में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन और सफलतापूर्वक परीक्षाफल प्रकाशित कुलाधिपति के दिशा-निर्देश के अक्षरश: पालन का परिणाम है. प्रो. सिंह ने सभी सहभागी विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव, नोडल पदाधिकारी तथा परीक्षा कार्यों में शामिल एवं सहयोग प्रदान करने वाले पर्यवेक्षक, केंद्राधीक्षक, निरीक्षक, संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों के प्रति आभार भी प्रकट किया. उन्होंने ने सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता को सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराकर परीक्षा परिणाम समय से पूर्व घोषित करने के लिए साधुवाद दिया तथा इसी तरह काउंसिलिंग एवं नामांकन भी सफलतापूर्वक संपन्न करेंगे, इसकी कामना की. उन्होंने राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार चौथी बार सीईटी-बीएड परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित करने पर आभार प्रकट किया.
इस वजह से हुई देरी: हालांकि प्रो. सिंह ने यह भी कहा कि लगभग 16 हजार अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट पर अपना क्रमांक और प्रश्न-पुस्तिका सीरीज सही से अंकित नहीं किया था. सही जगह पर गोला अंकित नहीं करने के कारण ऐसे अभ्यर्थियों के परिणाम प्रकाशित करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. ऐसे अभ्यर्थियों का परिणाम त्रुटि सुधारकर प्रकाशित किया गया. इस कारण परीक्षाफल आज प्रकाशित हो रहा है. अब हमारा लक्ष्य सत्र को सही समय पर आरंभ करना है. इसके लिए 30 जून तक नामांकन संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. एक जुलाई से नये सत्र की शुरुआत हो जायेगी.
''विश्वविद्यालय ने पूरी पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का आयोजन और समय से पहले परीक्षाफल जारी किया है. पंजीयन, काऊंसलिंग और नामांकन की प्रक्रिया भी ससमय पूरी की जायेगी. कुलपति के दिशा-निर्देश से विश्वविद्यालय अन्य परीक्षा भी ससमय आयोजित कर रही है. सीईटी-बीएड की परीक्षा में लगातार चौथे वर्ष बिना शिकायत हमने कीर्तिमान स्थापित किया है. जबकि दो वर्षीय सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शीघ्र आयोजित की जायेगी, जिस दौरान उन्हें अपने कॉलेज/संस्थान को भी चुनना होगा. सफल अभ्यर्थी ध्यान रखेंगे कि काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा एक बार के लिए ही उपलब्ध है. अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया में कोई भी परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल आईडी helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं.''- प्रो. मुश्ताक अहमद, कुलसचिव
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने जताया आभार: चार वर्षीय सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर वित्तीय परामर्शी कैलाश राम, सीईटी-बी.एड.-2023 की कोर-कमेटि के सदस्य डॉ. अवनि रंजन सिंह, डॉ. ज्या हैदर, डॉ. मिर्जा रुहुल्लाह बेग, उप-परीक्षा नियंत्रक प्रथम डॉ. ज्योति प्रभा, उप-परीक्षा नियंत्रक द्वितीय डॉ. मनोज कुमार, विधि पदाधिकारी डॉ. सोनी सिंह, कुलपति के निजी सचिव मो. जमाल अशरफ, सीईटी-बीएड कार्यालय के सहायक कृष्ण मुरारी एवं अन्य उपस्थित थे.