पटना: पूरे बिहार में छठ पर्व की धूम है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसको लेकर पूरे सूबे में छठ गीतों की गूंज सुनाई पड़ रही है. गाजे-बाजे के साथ साथ लोग अपने घरों में भी छठी मइया की गीत गाती दिखाई पड़ रही हैं.
घाटों पर छठ गीत की गूंज
बिहार में छठ करती व्रती जब छठ के गीत गाती हैं तो माहौल भक्तिमय हो जाता है. पटना में लोक गायिका रेणु कुमारी और निशा पराशर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में छठ गीत के जरिए पूजा के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
छठ गीत गाना सौभाग्य की बात
लोक गायिका निशा पराशर ने कहा कि छठ पूजा में हम कलाकारों का यह सौभाग्य होता है कि हम छठ मैया के गीत को गाते हैं. छठ पूजा में आप अपना जो भी सहयोग देते हैं वह बेहद खास होता है क्योंकि महापर्व छठ अपने आप में काफी खास और अनूठा है. राजधानी पटना के गांधी घाट पर लोक गायिका रेणु कुमारी और लोक गायिका निशा पराशर छठ के गीत गाकर समां बांध दिया.