पटना: रेलवे भर्ती बोर्ड के रिजल्ट सुधार को लेकर आज पूरा बिहार बंद (Bihar Bandh) है. छात्र संगठन सहित कई दलों ने इस बंद का समर्थन किया है. वहीं, आज जन अधिकार पार्टी (JAP Protest In Patna) के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं. पटना के डाकबंगला चौराहा (Protest At Dakbangla) और इनकम टैक्स गोलंबर से पैदल मार्च निकालकर कार्यकर्ता बंद का समर्थन करते हुए देखे जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं का साफ-साफ कहना है कि जब तक स्टूडेंट्स के रिजल्ट में सुधार नहीं किया जाएगा, तब तक ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे.
इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला आ रहे जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव प्रेमचंद्र ने कहा कि यह सरकार बार-बार छात्रों को गुमराह करने का काम कर रही है. अब कुछ नहीं चलेगा. जब तक छात्र के रिजल्ट में सुधार नहीं किया जाएगा, तब तक जन अधिकार पार्टी बिहार के सभी जिलों में आंदोलन करती रहेगी. जब तक इस समस्या का हल नहीं हो जाएगा, तब तक पूरे बिहार में पार्टी आंदोलन करती रहेगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Bandh Today: दरभंगा में AISA-RJD के छात्रों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
'जिस तरह से रेल मंत्रालय के द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है. क्या इस देश में हिटलर शाही सरकार है. सरकार कभी किसानों पर लाठी चलवाती है, तो कभी छात्रों पर लाठी चलवाती है. मेरा कहना है कि क्या किसी को अपना अधिकार मांगने का हक नहीं है.'- प्रेमचंद्र, जाप महासचिव
इसे भी पढ़ें: पटना में सुबह-सुबह सड़क पर उतरे जाप छात्र कार्यकर्ता, अगजनी कर सड़क किया जाम
वहीं, दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी युवा के प्रदेश अध्यक्ष राजू जगबीर ने साफ-साफ कहा कि यह सरकार शुरू से ही छात्र के खिलाफ काम कर रही है. निश्चित तौर पर रोजगार का वादा करने वाली सरकार वादाखिलाफी कर रही है. जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है. इस बार जिस तरह से रेलवे भर्ती बोर्ड ने धांधली कर गलत रिजल्ट दिया है, निश्चित तौर पर छात्र आंदोलित हैं. राजू दानवीर ने कहा कि छात्रों को उनका हक दिलाकर ही मानेगें.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP