पटना: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज 20वां दिन है. आज की कार्यवाही में सरकार राजकीय विधेयक पास कराएगी. वहीं, नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के नहीं आने पर आरजेडी को कमी खल रही है. तेजस्वी को लेकर सवाल पूछने पर राबड़ी देवी की नाराजगी भी साफ दिख रही है. इधर, बीजेपी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सलाह देने के साथ-साथ तेजस्वी यादव पर निशाना भी साध रहे हैं.
संबंधित विभाग के मंत्री देंगे जबाव
गौरतलब है कि बुधवार को सरकार ने कई महत्वपूर्ण विधेयक पास कराया था. जिसमें मोटर वाहन रजिस्ट्रेशन विधेयक और बिहार विद्यालय बोर्ड से संबंधित विधेयक था. वहीं, विधानसभा में आज के प्रश्नकाल में कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पीएचइडी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से प्रश्न किये जाएंगे. साथ ही संबंधित विभाग के मंत्री प्रश्नों का जवाब देंगे.
राजद को भी खल रही तेजस्वी की कमी
नेता प्रतिपक्ष बुधवार को भी विधानसभा की कार्यवाही में नहीं पहुंचे. बीजेपी के विधायक लगातार सदन के अंदर और बाहर नेता प्रतिपक्ष के नहीं आने पर राजद पर निशाना साध रहे हैं. इसी कारण से आरजेडी के लिए जवाब देना मुश्किल हो रहा है. बीजेपी विधायक जीवेश का कहना है कि पहली बार ऐसा होगा कि इतने लंबे समय तक नेता प्रतिपक्ष सदन की कार्यवाही से गायब रहेंगे. वहीं, आरजेडी के विधायक समीर महासेठ का कहना है कि तेजस्वी यादव की कमी हम लोगों को भी खल रही है.