पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज 11 बजे से प्रश्नकाल की शुरुआत की जाएगी. आज विधानसभा में शिक्षा मद्य निषेध सहित 12 विभागों के प्रश्न लाए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. दूसरे हाफ में गृह विभाग के बजट पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा. क्योंकि आज मुख्यमंत्री के पास जो विभाग है उसी के बजट पर चर्चा होनी है. ऐसे में नीतीश कुमार चर्चा के बाद सरकार की ओर से उत्तर दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर
हंगामेदार होने के आसार
विधानसभा की कार्यवाही में सबसे पहले अल्प सूचित और तारांकित प्रश्न पूछे जाएंगे. आज शिक्षा विभाग, खान और भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद और निबंधन विभाग, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति और युवा विभाग के प्रश्नों को सदन में लाया जाएगा. जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा और फिर ध्यानाकर्षण में सरकार की ओर से विस्तृत जवाब दिया जाएगा. वहीं आज भी विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CM का आदेश- शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल, माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं अभियान
सरकार की ओर से होगा उत्तर
दूसरे हाफ में आज मुख्यमंत्री के विभाग के बजट पर चर्चा होगी. गृह विभाग, सामान प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, निगरानी विभाग और निर्वाचन विभाग के बजट पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से उत्तर होगा.
विधानसभा में आज की कार्यवाही की मुख्य बातें
- मुख्यमंत्री के पास मौजूद विभागों के बजट पर चर्चा होगी.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा के बाद दे सकते हैं जवाब.
- विपक्ष की ओर से कानून व्यवस्था और शराबबंदी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की होगी कोशिश.
- पहली पाली में शिक्षा विभाग मद्य निषेध विभाग खान भूतत्व विभाग सहित कई विभागों के प्रश्नों का होगा उत्तर.
सोमवार को शराबबंदी चर्चा पर नहीं बनी थी सहमति
शराबबंदी को लेकर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी हुई थी. लेकिन विशेष चर्चा कराने पर सहमति नहीं बनी. आज गृह विभाग के बजट में सरकार की ओर से शराबबंदी सहित अन्य मामलों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश जवाब दे सकते हैं. ऐसे तो मुख्यमंत्री ने अपने विभागों के जवाब देने के लिए मंत्री विजेंद्र यादव और विजय चौधरी को अधिकृत कर रखा है.