ETV Bharat / state

'केंद्र सरकार की ओर से जारी राहत पैकेज बिहार के लिए संजीवनी का करेगा काम' - नरेंद्र मोदी

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार एक सर्विस स्टेट है, ऐसे में हमारे लिए इस तरह के सुधार संजीवनी का काम करेंगे. प्रेम कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश को जिस तरीके से चला रहे हैं और जिन एलानों को किया जा रहा है. वह निश्चित तौर पर बिहार के विकास में आमूल चूल परिवर्तन करेगा.

कृषि मंत्री
कृषि मंत्री
author img

By

Published : May 14, 2020, 10:08 PM IST

पटना : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सुधारों के लिए जिस पैकेज का ऐलान किया है, उससे बिहार का बहुत ज्यादा फायदा होगा. बिहार की पूरी आर्थिक संरचना ही खेती है और लगभग 89 फीसदी लोग खेती पर निर्भर हैं. निर्मला सीतारमण के आर्थिक सुधारों के ऐलान के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आर्थिक सुधारों को लेकर जो पैकेज जारी किया गया है, उससे निश्चित तौर पर वैसे राज्यों को ज्यादा फायदा होगा, जो सेवा क्षेत्र के बुनियादी व्यवस्था से जुड़े हैं.

'बिहार एक सर्विस स्टेट है'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार एक सर्विस स्टेट है, ऐसे में हमारे लिए इस तरह के सुधार संजीवनी का काम करेंगे. प्रेम कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश को जिस तरीके से चला रहे हैं और जिन एलानों को किया जा रहा है. वह निश्चित तौर पर बिहार के विकास में आमूल चूल परिवर्तन करेगा. प्रेम कुमार ने कहा कि खेती के लिए पहले ही हमने वैसे इंतजाम कर लिए हैं, जो गेहूं की कटाई के बाद धान की बुवाई बीज की व्यवस्था और किसानों को समय हर चीज उपलब्ध हो. इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

किसान क्रेडिट कार्ड देने की योजना
मंत्री प्रेम कुमार नए ऐलान में मत्स्य पालकों के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड देने की योजना को एक बेहतरीन कदम बताते हुए वित्त मंत्री के प्रयास अमूल चूल परिवर्तन के तरफ देश को ले जाएंगे और बिहार में से क्रांतिकारी बदलाव होगा. प्रेम कुमार ने कहा कि हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. बिहार आय अप्रवासी मजदूर बिहार के लिए वरदान साबित होंगे और यह अवसर बिहार को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा करेगा.

'15 सालों में हमने बिहार को बहुत बदला है'
प्रेम कुमार ने कहा कि जिन आर्थिक सुधारों के तरफ भारत सरकार ने नीतिगत तरीके से कदम बढ़ाया है, उसमें बिहार भारत सरकार के कदम के साथ कदम मिलाकर चलेगा और बिहार में अब तक की जो स्थिति रही है. 15 सालों में हमने बिहार को बहुत बदला है और आगे भी हम बिहार को बदलने के लिए केंद्र सरकार की हर नीतियों पर अमल करते हुए काम करते रहेंगे, ताकि बिहार के लोगों को उनका वाजिब हक और विकास में फायदा मिलता रहे.

पटना : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सुधारों के लिए जिस पैकेज का ऐलान किया है, उससे बिहार का बहुत ज्यादा फायदा होगा. बिहार की पूरी आर्थिक संरचना ही खेती है और लगभग 89 फीसदी लोग खेती पर निर्भर हैं. निर्मला सीतारमण के आर्थिक सुधारों के ऐलान के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आर्थिक सुधारों को लेकर जो पैकेज जारी किया गया है, उससे निश्चित तौर पर वैसे राज्यों को ज्यादा फायदा होगा, जो सेवा क्षेत्र के बुनियादी व्यवस्था से जुड़े हैं.

'बिहार एक सर्विस स्टेट है'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार एक सर्विस स्टेट है, ऐसे में हमारे लिए इस तरह के सुधार संजीवनी का काम करेंगे. प्रेम कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश को जिस तरीके से चला रहे हैं और जिन एलानों को किया जा रहा है. वह निश्चित तौर पर बिहार के विकास में आमूल चूल परिवर्तन करेगा. प्रेम कुमार ने कहा कि खेती के लिए पहले ही हमने वैसे इंतजाम कर लिए हैं, जो गेहूं की कटाई के बाद धान की बुवाई बीज की व्यवस्था और किसानों को समय हर चीज उपलब्ध हो. इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

किसान क्रेडिट कार्ड देने की योजना
मंत्री प्रेम कुमार नए ऐलान में मत्स्य पालकों के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड देने की योजना को एक बेहतरीन कदम बताते हुए वित्त मंत्री के प्रयास अमूल चूल परिवर्तन के तरफ देश को ले जाएंगे और बिहार में से क्रांतिकारी बदलाव होगा. प्रेम कुमार ने कहा कि हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. बिहार आय अप्रवासी मजदूर बिहार के लिए वरदान साबित होंगे और यह अवसर बिहार को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा करेगा.

'15 सालों में हमने बिहार को बहुत बदला है'
प्रेम कुमार ने कहा कि जिन आर्थिक सुधारों के तरफ भारत सरकार ने नीतिगत तरीके से कदम बढ़ाया है, उसमें बिहार भारत सरकार के कदम के साथ कदम मिलाकर चलेगा और बिहार में अब तक की जो स्थिति रही है. 15 सालों में हमने बिहार को बहुत बदला है और आगे भी हम बिहार को बदलने के लिए केंद्र सरकार की हर नीतियों पर अमल करते हुए काम करते रहेंगे, ताकि बिहार के लोगों को उनका वाजिब हक और विकास में फायदा मिलता रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.