ETV Bharat / state

दरभंगा ब्लास्ट मामले में यूपी से गिरफ्तार 2 साजिशकर्ताओं को शनिवार को किया जाएगा कोर्ट में पेश - दरभंगा पार्सल ब्लास्ट

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में यूपी के कैराना से गिरफ्तार दो साजिशकर्ताओं को पटना लाया जा रहा है. NIA ने इस ब्लास्ट में हाजी सलीम उर्फ टुइया कासिम और कफील को यूपी के कैराना से गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Darbhanga blast
Darbhanga
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 10:15 PM IST

पटना: दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blas) मामले में उत्तर प्रदेश के कैराना से NIA के हत्थे चढ़े दो साजिशकर्ताओं हाजी सलीम उर्फ टुइया कासिम और कफील को पटना लाया जा रहा है. इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी जांच एजेंसी के लिए बड़ी कामयाबी है. दोनों को पटना लाकर कड़ाई से पूछताछ होगी. दोनों से पूछताछ में जांच एजेंसी को बड़े खुलासे की उम्मीद है.

बता दें कि हाजी सलीम कैराना कस्बे के मोहल्ला बिस्तयान जबकि कफील आलखुर्द मोहल्ले का रहने वाला है। एनआई (NIA) की टीम दोनों आरोपियों को लेकर तीन वाहनों के साथ वहां से रवाना हो गयी है.

ये भी पढ़ें: Darbhanga Parcel Blast: थोड़ी देर में NIA कोर्ट में पेश किए जाएंगे दोनों आरोपी

सलीम ने ही नासीर को किया था भर्ती
आपको बता दें कि सलीम ने ही नासीर मलिक को धमाके के लिये भर्ती किया था. 30 जून को NIA ने इमरान मलिक और नासीर को हैदराबाद से गिरफ्तार था. एनआईए की टीम आज ही दोनों को हैदराबाद से लेकर पटना आयी है. NIA कोर्ट में दोनों की पेशी की है.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कपड़े के एक पार्सल के बंडल में विस्फोट हुआ था. यह पार्सल सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से दरभंगा के किसी मो. सूफियान नामक व्यक्ति के लिए बुक किया गया था. कुलियों ने इसे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आई ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर लाकर जैसे ही पटका उसमें विस्फोट हो गया.

धमाका होते ही हंगामा मच गया. पार्सल में लिखा नाम, पता और मोबाइल नंबर छानबीन में फर्जी निकला था. बाद में इस घटना की जांच जीआरपी, बिहार एटीएस, तेलंगाना एटीएस और यूपी एटीएस ने शुरू की. गुरुवार को इस मामले की जांच की जिम्मेवारी एनआईए को सौंप दी गई. एनआईए ने लखनऊ में इसको लेकर एफआईआर दर्ज की और उसके बाद जांच के लिए शुक्रवार को दरभंगा पहुंची.

पटना: दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blas) मामले में उत्तर प्रदेश के कैराना से NIA के हत्थे चढ़े दो साजिशकर्ताओं हाजी सलीम उर्फ टुइया कासिम और कफील को पटना लाया जा रहा है. इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी जांच एजेंसी के लिए बड़ी कामयाबी है. दोनों को पटना लाकर कड़ाई से पूछताछ होगी. दोनों से पूछताछ में जांच एजेंसी को बड़े खुलासे की उम्मीद है.

बता दें कि हाजी सलीम कैराना कस्बे के मोहल्ला बिस्तयान जबकि कफील आलखुर्द मोहल्ले का रहने वाला है। एनआई (NIA) की टीम दोनों आरोपियों को लेकर तीन वाहनों के साथ वहां से रवाना हो गयी है.

ये भी पढ़ें: Darbhanga Parcel Blast: थोड़ी देर में NIA कोर्ट में पेश किए जाएंगे दोनों आरोपी

सलीम ने ही नासीर को किया था भर्ती
आपको बता दें कि सलीम ने ही नासीर मलिक को धमाके के लिये भर्ती किया था. 30 जून को NIA ने इमरान मलिक और नासीर को हैदराबाद से गिरफ्तार था. एनआईए की टीम आज ही दोनों को हैदराबाद से लेकर पटना आयी है. NIA कोर्ट में दोनों की पेशी की है.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कपड़े के एक पार्सल के बंडल में विस्फोट हुआ था. यह पार्सल सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से दरभंगा के किसी मो. सूफियान नामक व्यक्ति के लिए बुक किया गया था. कुलियों ने इसे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आई ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर लाकर जैसे ही पटका उसमें विस्फोट हो गया.

धमाका होते ही हंगामा मच गया. पार्सल में लिखा नाम, पता और मोबाइल नंबर छानबीन में फर्जी निकला था. बाद में इस घटना की जांच जीआरपी, बिहार एटीएस, तेलंगाना एटीएस और यूपी एटीएस ने शुरू की. गुरुवार को इस मामले की जांच की जिम्मेवारी एनआईए को सौंप दी गई. एनआईए ने लखनऊ में इसको लेकर एफआईआर दर्ज की और उसके बाद जांच के लिए शुक्रवार को दरभंगा पहुंची.

Last Updated : Jul 2, 2021, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.