पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप ने पटना इस्कॉन के ऊपर बड़ा आरोप (Big allegation of Tej Pratap Yadav) लगाया है. तेज प्रताप ने नाम लेते हुए कहा कि पटना इस्कॉन के 4 लोगों ने एक 8 साल के बच्चे का शोषण किया है. अपने सेकंड लालू फेसबुक पेज (Second Lalu Facebook page) के जरिए इस बात का खुलासा करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि पटना इस्कॉन के चार लोग कृष्ण कृपा दास, हरि प्रेमदास, हरी केशवदास और प्रमोद ने एक 8 साल के बच्चे का शोषण किया है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के संपूर्ण क्रांति पर BJP- 'भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले JP के साथ घोटालेबाजों की फोटो गलत'
'4 लोगों ने किया बच्चे का शोषण': तेजप्रताप ने कहा कि करीब एक डेढ़ माह पहले उन्होंने बताया था कि इस्कॉन के ऊपर एक खुलासा करूंगा. जिसके बाद उन्होंने शनिवार को यह खुलासा किया. उन्होंने कहा कि भगवान के इस पवित्र मंदिर में यह गलत काम किया गया है. इसके बाद भी यह लोग इस्कॉन में बने हुए हैं. तेज प्रताप ने कहा कि इस्कॉन की जितने भी बड़े प्रभु हैं, वह सब इस बात को नजरअंदाज किए हुए हैं. तेज प्रताप ने यहां तक कहा कि आखिर कब तक नजरअंदाज करते रहेंगे. एक तय तारीख पर तेज प्रताप अपने समर्थकों के साथ इस्कॉन पटना के गेट पर धरना देंगे.
'जयपुर कोर्ट में इनके ऊपर रेप का चार्ज': तेज प्रताप ने यह भी कहा कि मंदिर बहुत लंबे वक्त के बाद बना. जबकि, इसे पहले ही बन जाना चाहिए था. देरी इसलिए हुई क्योंकि यह सभी कारनामे कर रहे थे. इन्होंने ना केवल लड़के बल्कि औरतों के साथ भी कारनामे किये हैं. तेज प्रताप ने नाम लेते हुए कहा कि कृष्ण कृपा दास के ऊपर भी चार्ज है. इनके ऊपर रेप करने का चार्ज है. जयपुर की कोर्ट में इनके ऊपर रेप का चार्ज है. तेज प्रताप ने कहा कि वह इस्कॉन के लोगों के साथ बिहार की जनता को यह कहना चाहते हैं कि मेरी भी भगवान में आस्था है.
तेज प्रताप ने की गिरफ्तारी की मांग : वहीं तेज प्रताप राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही इन चारों की गिरफ्तारी हो. अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो वो इस्कॉन पटना के गेट के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ जाएंगे. तेज प्रताप यहां पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यह अभी भी इस्कॉन मंदिर में ये लोग बने हुए हैं. तेज प्रताप ने कहा कि वह जीबीसी को भी पत्र लिखेंगे.
बहरहाल, इस पूरे मामले पर इस्कॉन पटना के कृष्ण कृपा दास ने कहा कि यह आरोप को पूरी तरीके से निराधार है. अगर तेज प्रताप इस तरह का आरोप लगा रहे हैं तो वही बेहतर बता सकते हैं कि वह ऐसे आरोप क्यों लगा रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP