ETV Bharat / state

सरकार के आलाधिकारियों ने अपनी संपत्ति का किया घोषणा, कोई कर्जदार तो कोई हैं लखपति

बिहार के आलाधिकारियों ने संपत्ति का ब्यौरा जारी की है. इस साल 2018-19 का सरकारी अधिकारियों का संपत्ति का घोषणा किया गया है

संपत्ति जारी करते अधिकारी
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 1:06 PM IST

पटना: सरकार ने राज्य के आलाधिकारियों का संपत्ति का ब्यौरा जारी की है. इस साल 2018-19 का सरकारी अधिकारियों का संपत्ति का घोषणा किया गया है. इस ब्यौरा में आलाधिकारियों के संपत्ति को लेकर कई रोचक बात सामने आई है. कोई कर्जदार हैं तो किसी के पास एक गाड़ी तक नहीं है. वहीं, कई लखपति भी हैं.

राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार और उनकी पत्नी के पास 40 -40 हजार नकद है. दोनों के बैंक खातों और अन्य वित्तीय संस्थानों में करीब 80 लाख जमा है. मुख्य सचिव के पास कृषि योग्य 7 एकड़ जमीन भी है. वहीं, पुलिस विभाग के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के पास न कोई अपनी गाड़ी और न ही शहर में कोई मकान है. इनके बैंक खाते में 12 लाख 19 हजार जमा है.

वहीं गृह सचिव आमिर सुबहानी के पास 13 हजार 200 नकद है. एक मारुति कार के साथ एक बीघा परिवारिक जमीन है. पटना में इनके संतानों के नाम पर एक फ्लैट है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार के पास 36 हजार नकद है. इनके बैंक खातों में 1.5 लाख है. चंचल कुमार 7 लाख 65 हजार के कर्जदार भी है.

बैठक में भाग लेते कई आलाधिकारी

2011 में हुई थी इसकी शुरुआत

बता दें कि नीतीश सरकार ने साल 2011 के दौरान इसकी शुरूआत की थी. तभी से सभी मंत्रियों सहित सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अपनी संपत्ति संपत्ति की घोषणा करनी होती है. 2018-19 वित्तीय वर्ष को लेकर सरकारी अधिकारियो ने संपत्ति का घोषणा किया है.

पटना: सरकार ने राज्य के आलाधिकारियों का संपत्ति का ब्यौरा जारी की है. इस साल 2018-19 का सरकारी अधिकारियों का संपत्ति का घोषणा किया गया है. इस ब्यौरा में आलाधिकारियों के संपत्ति को लेकर कई रोचक बात सामने आई है. कोई कर्जदार हैं तो किसी के पास एक गाड़ी तक नहीं है. वहीं, कई लखपति भी हैं.

राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार और उनकी पत्नी के पास 40 -40 हजार नकद है. दोनों के बैंक खातों और अन्य वित्तीय संस्थानों में करीब 80 लाख जमा है. मुख्य सचिव के पास कृषि योग्य 7 एकड़ जमीन भी है. वहीं, पुलिस विभाग के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के पास न कोई अपनी गाड़ी और न ही शहर में कोई मकान है. इनके बैंक खाते में 12 लाख 19 हजार जमा है.

वहीं गृह सचिव आमिर सुबहानी के पास 13 हजार 200 नकद है. एक मारुति कार के साथ एक बीघा परिवारिक जमीन है. पटना में इनके संतानों के नाम पर एक फ्लैट है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार के पास 36 हजार नकद है. इनके बैंक खातों में 1.5 लाख है. चंचल कुमार 7 लाख 65 हजार के कर्जदार भी है.

बैठक में भाग लेते कई आलाधिकारी

2011 में हुई थी इसकी शुरुआत

बता दें कि नीतीश सरकार ने साल 2011 के दौरान इसकी शुरूआत की थी. तभी से सभी मंत्रियों सहित सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अपनी संपत्ति संपत्ति की घोषणा करनी होती है. 2018-19 वित्तीय वर्ष को लेकर सरकारी अधिकारियो ने संपत्ति का घोषणा किया है.

Intro:बिहार के मुख्य सचिव है बेकार। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे हैं बेघर। राज्य के कई अधिकारी हैं कर्जदार। दरअसल यह जानकारी खुद राज्य के आला अधिकारियों ने दिया है।
वित्तीय वर्ष 2018 19 के अंतिम दिन बिहार के सभी आईएएस और आईपीएस अफसरों ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी। ज्यादातर अधिकारी वाहनों के मामले में गरीब हैं। कई के पास दो-दो मकान है। तो कईयों के पास एक भी मकान नहीं। इस घोषणा में अधिकारियों से ज्यादा उनकी पत्नियों के खाते में नकद जमा है।

दीपक कुमार मुख्य सचिव
उप सचिव और उनकी पत्नी के पास 40 - 40 हजार नगद है। हालांकि दोनों के बैंक खाते में अच्छी खासी रकम है। बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में दीपक कुमार के नाम करीब से 30 लाख तक की पत्नी के खाते में 49 लाख जमा है । मुख्य सचिव ने करीब 10 लाख का निवेश ए आई सी और एन एस एस आदि में किया है ।उन्होंने अपनी पास कोई वाहन नहीं होने की जानकारी दी है। कृषि योग्य 7 एकड़ जमीन के मालिक हैं मुख्य सचिव।

गुप्तेश्वर पांडे डीजीपी
इनके पास अपनी कोई गाड़ी और ना ही शहर में कोई मकान नही है। उनके पास नगद 90 हजार और पत्नी के पास 50 हजार नकद है। बैंक खाते में 12 लाख 19 हजार जमा है ।गुप्तेश्वर पांडे के गांव में 18 एकड़ से ज्यादा पैतृक कृषि योग्य भूमि है। इस भूमि में कई और भी हिस्सेदार है। डीजीपी के पास 20 ग्राम जबकि उनकी पत्नी के पास 220 ग्राम सोने के जेवरात हैं।


Body:आमिर सुबहानी गृह सचिव
गृह सचिव के पास 13 हजार 200 नकद है । उनके पास मारुति अल्टो कार है । सिवान जिला स्थित गांव में एक बीघा पारिवारिक जमीन है। कंकड़बाग के पी सी कॉलोनी में 4 हजार वर्ग फुट जमीन है । इसके अलावा जगत अमरावती अपार्ट में एक फ्लैट है। सुबहानी के बेटा - बेटी के नाम एक फ्लैट और उस जमीन है जो उनकी पत्नी द्वारा खरीदी गई थी।

अमृत लाल मीणा प्रधान सचिव पथ निर्माण
मीना के पास 50000 तो पत्नी के पास 40 हजार नकद है । इनके खातों में 35 लाख और इनकी पत्नी के खाते में 8 लाख 50 हजार जमा है मीणा पर 16 लाख का कर्ज भी है मीना के पास 400 ग्राम सोना है जिसे पैतृक घोषित किया गया है।

आरके महाजन अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग
आरके महाजन के पास गाड़ी नहीं है । हालांकि इनकी पत्नी सुमन लता के पास एक कार है। इनके खाते में 11 लाख तो इनकी पत्नी और बच्चों के खाते में करीब 57 लाख जमा है। इनकी पत्नी के पास तकरीबन 400 ग्राम चांदी के जेवरात हैं । 50 लाख का एक फ्लैट चंडीगढ जबकि पत्नी के पास मोहाली में फ्लैट है।

विवेक सिंह प्रधान सचिव राज भवन
विवेक सिंह ने कई कंपनियों के शेयर और बॉन्ड में पैसा निवेश किया है । करीब साढे चार दर्जन ऐसी कंपनियों में उनका निवेश है। इनके पास भी कोई गाड़ी नहीं है। इन के पास नकद 8500 हैं । हालांकि इनकी पत्नी और दोनों बेटियों के खातों में तकरीबन 65 लाख रुपए जमा है। विवेक सिंह के पास 48 हज़ार का एक रिवाल्वर भी है। दरभंगा और पटना में इनके कई जमीन है।

चंचल कुमार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव
इनके पास करीबन 36 हजार दो पत्नी स्निग्धा के पास 20 हजार नगद है। इनके खुद के नाम पर लगभग 3.5 लाख तो पत्नी के नाम पर 1.5 लाख बैंक खातों में जमा है। चंचल कुमार 7 लाख 65 हजार के कर्जदार है । इनके पास एक होंडा सिटी कार है। चंचल कुमार एक रिवाल्वर के भी मालिक हैं। मधुबनी में खेती योग्य जमीन है। गौतम बुध नगर में मकान भी इनके नाम पर है। यह 5.75 लाख बिहार सरकार से भी कर्ज ले रखा है।


Conclusion:कुंदन कृष्णन एडीजी मुख्यालय
कुंदन कृष्णन और उनकी पत्नी डॉ मल्लिका सिंह दोनो नौकरी में है। एडीजी के पास कोई गाड़ी नहीं है । जबकि उनकी पत्नी के पास एक मारुति 800 और दूसरी मारुति स्विफ्ट डिजायर है। नालंदा के बिंद में 7 एकड़ से ज्यादा पैतृक जमीन है । पटना के घनोत में उनके पास 5 कट्ठा, जबकि पत्नी के नाम पर बैरिया और मालसलामी में जमीन है। उनके पूर्वजों द्वारा बनाया हुआ लंगर टोली में मकान के अलावा राजेंद्र नगर में भी घर है । पति-पत्नी के छह बैंक खातों में लाखों रुपए जमा है।

ब्रजेश मेहरोत्रा प्रधान सचिव राजस्व विभाग
बालोतरा के पास 50 हजार नगद है । इनके द्वारा बैंक खाते में जमा राशि बताया नहीं गया है। इनके पास कार है । खुद व पत्नी के पास कुल 600 ग्राम सोना है । जिसकी कीमत 3 लाख बताई गई है। लखनऊ में फ्लैट वाचन जानकीपुरम में जमीन है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.