ETV Bharat / state

Sawan Special Bhojpuri Song: रितेश पांडे ने अपने 'हर हर हर महादेव' सॉन्ग से बनाया माहौल, मिले 2 मिलियन व्यूज - सुपर स्टार रितेश पांडे

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे अपने सावन के एनर्जेटिक सॉन्ग से जमकर धमाल मचा रहे हैं. सॉन्ग 'हर हर हर महादेव' के रिलीज होने के साथ ही इसे दर्शकों का पूरा सहयोग मिल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे
भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 1:29 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: सावन का पावन महीना चला रहा है, भक्तों की भक्ति देख भोजपुरी सिंगर एक से बढ़कर एक गीत पेश कर रहे है. सुपर स्टार रितेश पांडे और सारेगामा हम भोजपुरी का नया गाना 'हर हर हर महादेव' ने भोजपुरी भक्ति संगीत की दुनिया में माहौल बना दिया है. हर हर महादेव जयघोष के साथ तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडेय का तांडव नृत्य भी मुख्य आकर्षण है. जो उनके फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को बेहद पसंद आ रहा है. गाने की मेकिंग काफी लाजवाब है और गाना बाबा भोलेनाथ की भक्ति में झूमने को मजबूर कर देने वाला है.

पढ़ें-Bhojpuri News: 'बोल बम मुसलमान चलल बा' गाने पर मुश्किल में आलम राज, मिली जान से मारने की धमकी

गूंजा हर हर महादेव का जयघोष: रितेश पांडे ने अपने गाने को लेकर कहा कि हर हर महादेव ऐसा जयघोष है, जिसे हम अपने बचपन से सुनते आए हैं. आज हमने उसे अपने गाने के माध्यम से प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी के साथ काम करने का अनुभव हमेशा शानदार रहा है. इस बार भी हमने मिलकर एक क्लास भक्ति गाना बनाया है, जो शिव भक्तों के साथ-साथ तमाम संगीत प्रेमियों को पसंद आ रहा है.

भोजपुरी सावन सॉन्ग
भोजपुरी सावन सॉन्ग

गाने को मिले 2 मिलियन व्यूज: शिव की भक्ति में सभी भक्त डूबे हुए है, भक्त कठिन रास्ते को आसानी से पार कर बाबा के दरबार पहुंच रहे है. भक्तों का रास्ता आसान बनाने के लिए सावन गीत पेश किया है की भक्त भोले नाथ का गाना सुनकर आगे बढ़ते रहे. बता दें कि रितेश पांडेय इस सावन में कई गाने लेकर आ चुका हैं, जिनमें उनका यह लेटेस्ट गाना है. इस गाने को अब तक 2 मिलियन लोगों ने देख लिया है और यह तेजी से वायरल हुआ है.

रितेश पांडे सावन सॉन्ग
रितेश पांडे सावन सॉन्ग

दर्शकों को पसंद आया सॉन्ग: सारेगामा हम भोजपुरी की ओर से भी इस गाने को भक्ति का माहौल बनाने वाला गाना बताया गया है. कहा गया है कि ऑडियन्स के लिए उनकी पसंद के अनुसार सारेगामा हमेशा गाने लेकर आता है. हर हर महादेव की गीतकार मंजिल मीत और संगीतकार डीपी यादव हैं. इसके म्यूजिक वीडियो में वे खुद नजर आए हैं और इस गाने के वीडियो निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं. कोरियोग्राफर सनी ,एडिटर प्रांजल सिंह है.

सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग
सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: सावन का पावन महीना चला रहा है, भक्तों की भक्ति देख भोजपुरी सिंगर एक से बढ़कर एक गीत पेश कर रहे है. सुपर स्टार रितेश पांडे और सारेगामा हम भोजपुरी का नया गाना 'हर हर हर महादेव' ने भोजपुरी भक्ति संगीत की दुनिया में माहौल बना दिया है. हर हर महादेव जयघोष के साथ तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडेय का तांडव नृत्य भी मुख्य आकर्षण है. जो उनके फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को बेहद पसंद आ रहा है. गाने की मेकिंग काफी लाजवाब है और गाना बाबा भोलेनाथ की भक्ति में झूमने को मजबूर कर देने वाला है.

पढ़ें-Bhojpuri News: 'बोल बम मुसलमान चलल बा' गाने पर मुश्किल में आलम राज, मिली जान से मारने की धमकी

गूंजा हर हर महादेव का जयघोष: रितेश पांडे ने अपने गाने को लेकर कहा कि हर हर महादेव ऐसा जयघोष है, जिसे हम अपने बचपन से सुनते आए हैं. आज हमने उसे अपने गाने के माध्यम से प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी के साथ काम करने का अनुभव हमेशा शानदार रहा है. इस बार भी हमने मिलकर एक क्लास भक्ति गाना बनाया है, जो शिव भक्तों के साथ-साथ तमाम संगीत प्रेमियों को पसंद आ रहा है.

भोजपुरी सावन सॉन्ग
भोजपुरी सावन सॉन्ग

गाने को मिले 2 मिलियन व्यूज: शिव की भक्ति में सभी भक्त डूबे हुए है, भक्त कठिन रास्ते को आसानी से पार कर बाबा के दरबार पहुंच रहे है. भक्तों का रास्ता आसान बनाने के लिए सावन गीत पेश किया है की भक्त भोले नाथ का गाना सुनकर आगे बढ़ते रहे. बता दें कि रितेश पांडेय इस सावन में कई गाने लेकर आ चुका हैं, जिनमें उनका यह लेटेस्ट गाना है. इस गाने को अब तक 2 मिलियन लोगों ने देख लिया है और यह तेजी से वायरल हुआ है.

रितेश पांडे सावन सॉन्ग
रितेश पांडे सावन सॉन्ग

दर्शकों को पसंद आया सॉन्ग: सारेगामा हम भोजपुरी की ओर से भी इस गाने को भक्ति का माहौल बनाने वाला गाना बताया गया है. कहा गया है कि ऑडियन्स के लिए उनकी पसंद के अनुसार सारेगामा हमेशा गाने लेकर आता है. हर हर महादेव की गीतकार मंजिल मीत और संगीतकार डीपी यादव हैं. इसके म्यूजिक वीडियो में वे खुद नजर आए हैं और इस गाने के वीडियो निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं. कोरियोग्राफर सनी ,एडिटर प्रांजल सिंह है.

सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग
सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.