- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटनाः राकेश तिवारी सिंगर के रूप में भोजपुरी के जाने माने चेहरे हैं. उनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं. सोशल मीडिया पर इनके लाखों फैंस फ्लोअर हैं. इनका नया होली सॉन्ग 'ट्रेंडिंग कलर' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने में भोजपुरी की नई एक्ट्रेस नीतू यादव नजर आ रही हैं. जो अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिल जीत रही हैं. इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देखा है, जिस पर हजारों लाइक्स मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Holi Song: होली में 'बुढ़वा सेंट मारे गमकउवा', शिल्पी राज के गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल
बेहद ही शानदार है नीतू का डांसः इस गाने में नीतू यादव अपने जीजी के साथ होली का खेलती नजर आ रही हैं. लेकिन इस बीच उनकी अपने जीजी से कुछ शिकायत भी है. वो कहती हैं कि सूखे-सूखे काहेनी मनाए हम फगुनवा.. पड़े न छुड़ावे के लगावीके सगुनवा..रंग देला गालिया मासक गई चोली... छोड़ी न एकहु चीजा.. अरे जीजा रंग से हां हां रंग से....वहीं, गाने के बीच-बीच में राकेश तिवारी भी नजर आ रहे हैं, जो बिल्कुल एक रॉक स्टार की तरह लग रहे हैं. वहीं, पीले रंग के लहंगे और हरे रंग की चोली में नीतू काफी खूबसूरत दिख रही हैं. गाने में नीतू का डांस बेहद ही शानदार लग रहा है. 'ट्रेंडिंग कलर' गाने में नीतू की गजब की अदाएं देखने को मिल रही हैं.
इस सॉन्ग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैंः इस गाने के गीतकार बिटू विद्यार्थी हैं, जबकि संगीत अजय सिंह एजे और दीपक राय का है. इस वीडियो सॉन्ग के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक रवि पंडित हैं. कोरियोग्राफरी विशाल गुप्ता की है, जबकि संपादक दीपक पंडित और डीआई रोहित सिंह हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी राकेश तिवारी ने कई होली सॉन्ग गाए हैं, जो काफी वायरल भी हुए हैं. राकेश के फैंस उनके गाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, यही वजह है कि होली का उनका नया गाना ट्रेंडिंग कलर' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.