ETV Bharat / state

नेहा राज के नए गाने 'परदेसिया ना अईले' में खुशी सिंह ने ढाया कहर, रिलीज होते ही मचा रहा धमाल - अभिनेत्री खुशी सिंह

भोजपुरी सिंगर नेहा राज का नया गाना 'परदेसिया ना अईले' रिलीज (song Pardesiya Na Aile released) होते ही यूट्यूब चैनल पर धमाल मचा रहा है. इससे पहले नेहा राज का एक और गाना 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता भी लोगों ने काफी पसंद किया था.

अभिनेत्री खुशी सिंह
अभिनेत्री खुशी सिंह
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Dec 20, 2022, 11:03 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी जगत में सुपरसिंगर के नाम से प्रसिद्ध नेहा राज (Bhojpuri singer Neha Raj) ने अपनी एक खास पहचान बना ली है. उनके गानों का इंतजार अब भोजपुरी दर्शकों के अलावा गैर भोजपुरी दर्शक भी करने लगे हैं, जो उनके गानों को हाथों-हाथ उठा लेते है. आज इनके गाने सोशल मीडिया में धूम मचा रहे हैं. इसी कड़ी में अब नेहा राज का नया गाना 'परदेसिया ना अईले' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पांस मिला रहा है.

ये भी पढ़ेंः ससुराल में माही श्रीवास्तव ने कहा- 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता है', धमाल मचा रहा वीडियो

मेच्युर कलाकार की तरह नजर आईं खुशीः इस गाने में भोजपुरी की नई अभिनेत्री खुशी सिंह (actress khushi singh) नजर आ रही हैं. जो गाने में अपने खास अंदाज से सभी का मनमोह ले रही हैं. गाने में खुशी अपने परदेसी बालम की याद में ये कह रही है कि जो चले जब पूर्वी बयरिया... लेले आओ मोरे राजा की खबरिया...तू ही बात करअ कहां अझुरईलें... ना अईले ना अईले घरे परदेसिया ना अईले... वहीं, इस गाने में खुशी ने हरे रंग की साड़ी में कमाल कर दिया है और इसमें उनके डांस मूव्स बेहद ही गज़ब के लग रहे हैं. उसके ऊपर उनके एक्सप्रेशन बहुत शानदार हैं. इसमें खुशी की परफॉर्म एक मेच्युर कलाकार की तरह दिखाई दे रही हैं.

गाना 'परदेसिया ना अईले' में अभिनेत्री खुशी सिंह
गाना 'परदेसिया ना अईले' में अभिनेत्री खुशी सिंह

बैकग्राउंड डांसरों की भी हो रही तारीफः वहीं, गाने के बीच-बीच में नेहा राज भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रही हैं. दोनों के इस जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाने का फिल्मांकन भी जबर्दस्त है और गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों का उपयोग किया गया है. गाने में नेहा की आवाज एक बार फिर से श्रोताओं को दीवाना बना रही है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'परदेसिया ना अइले' की सिंगर नेहा राज हैं, इसके लेखक बीरबल चंदन है, वही इसका संगीत अभिषेक गुप्ता ने दिया है. इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है, इसके कोरियोग्राफर दीपक शर्मा हैं जबकि जाने का एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

अभिनेत्री खुशी सिंह
अभिनेत्री खुशी सिंह

नेहा की आवाज के दीवाने हुए दर्शकः आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में नेहा राज का एक गाना 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता (Mujhe Roti Banane Nahi Aata Hai) रिलीज हुआ था जिसने खूब धमाल मचाया था. दरअसल नेहा ने अपनी आवाज से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. उनका हर गाना लोग हाथों हाथ लेते हैं. इनका कोई भी गाना आते ही यूट्यूब पर कुछ समय में ही वायरल हो जाता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी जगत में सुपरसिंगर के नाम से प्रसिद्ध नेहा राज (Bhojpuri singer Neha Raj) ने अपनी एक खास पहचान बना ली है. उनके गानों का इंतजार अब भोजपुरी दर्शकों के अलावा गैर भोजपुरी दर्शक भी करने लगे हैं, जो उनके गानों को हाथों-हाथ उठा लेते है. आज इनके गाने सोशल मीडिया में धूम मचा रहे हैं. इसी कड़ी में अब नेहा राज का नया गाना 'परदेसिया ना अईले' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पांस मिला रहा है.

ये भी पढ़ेंः ससुराल में माही श्रीवास्तव ने कहा- 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता है', धमाल मचा रहा वीडियो

मेच्युर कलाकार की तरह नजर आईं खुशीः इस गाने में भोजपुरी की नई अभिनेत्री खुशी सिंह (actress khushi singh) नजर आ रही हैं. जो गाने में अपने खास अंदाज से सभी का मनमोह ले रही हैं. गाने में खुशी अपने परदेसी बालम की याद में ये कह रही है कि जो चले जब पूर्वी बयरिया... लेले आओ मोरे राजा की खबरिया...तू ही बात करअ कहां अझुरईलें... ना अईले ना अईले घरे परदेसिया ना अईले... वहीं, इस गाने में खुशी ने हरे रंग की साड़ी में कमाल कर दिया है और इसमें उनके डांस मूव्स बेहद ही गज़ब के लग रहे हैं. उसके ऊपर उनके एक्सप्रेशन बहुत शानदार हैं. इसमें खुशी की परफॉर्म एक मेच्युर कलाकार की तरह दिखाई दे रही हैं.

गाना 'परदेसिया ना अईले' में अभिनेत्री खुशी सिंह
गाना 'परदेसिया ना अईले' में अभिनेत्री खुशी सिंह

बैकग्राउंड डांसरों की भी हो रही तारीफः वहीं, गाने के बीच-बीच में नेहा राज भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रही हैं. दोनों के इस जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाने का फिल्मांकन भी जबर्दस्त है और गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों का उपयोग किया गया है. गाने में नेहा की आवाज एक बार फिर से श्रोताओं को दीवाना बना रही है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'परदेसिया ना अइले' की सिंगर नेहा राज हैं, इसके लेखक बीरबल चंदन है, वही इसका संगीत अभिषेक गुप्ता ने दिया है. इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है, इसके कोरियोग्राफर दीपक शर्मा हैं जबकि जाने का एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

अभिनेत्री खुशी सिंह
अभिनेत्री खुशी सिंह

नेहा की आवाज के दीवाने हुए दर्शकः आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में नेहा राज का एक गाना 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता (Mujhe Roti Banane Nahi Aata Hai) रिलीज हुआ था जिसने खूब धमाल मचाया था. दरअसल नेहा ने अपनी आवाज से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. उनका हर गाना लोग हाथों हाथ लेते हैं. इनका कोई भी गाना आते ही यूट्यूब पर कुछ समय में ही वायरल हो जाता है.

Last Updated : Dec 20, 2022, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.